आधीरात को निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गुणवत्ता की खुली पोल

Estimated read time 1 min read
Spread the love

रीवा में हुआ बड़ा हादसा सिरमौर चौराहे से लेकर यूनिवर्सिटी रोड और सुभाष तिराहे से बोडाबाग तक बन रहे थर्ड लेग बन रहा फ्लाईओवर के गुणवत्ता की खुली पोल। आप को बता दें लगभग 29 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है जिसकी लंबाई 220 मीटर और चौड़ाई 12 मीटर रहेगी।

आधी रात को निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गुणवत्ता की खुल गई पोल

आधी रात को इस निर्माणाधीन फ्लाईओवर की पोल इस वक्त खुल गई जब रात को 2 बजे यह फ्लाईओवर पिलर सहित धराशाई हो गया। जिससे भ्रष्टाचार की पोल खुल गई। यही घटना अगर दिन में घटी होती तो पता नहीं कौन सी बड़ी घटना में तब्दील हो जाती। क्योंकि यह कोई आम रास्ता नहीं या इस समय का सबसे व्यस्ततम रास्तों में से एक है यह रास्ता सिविल लाइन होते हुए टीआरएस चौराहे पर निकलता है। आखिर क्यों इस तरह के निर्माणकार्य में अनियमितताएं हो रही हैं। आखिर किसके देखरेख में यह कार्य हो रहा है।
सबसे बड़ी बात यह है की अब इस घटना के बाद थोड़े बहुत बयानवाजी होंगे और फिर उसी ढर्रे पर कार्य होंगे। अब देखना यह है कि किस पर कार्यवाही होती है। फ्लाईओवर बना रही कंपनी पर क्या कार्यवाही होगी या फिर ठंडे बस्ते में डाल दी जाएगी।

 

अन्य खबरे

यह भी पढ़े

+ There are no comments

Add yours