INCOME TAX NEWS : जाने ITR भरने के लाभ एवं इससे सम्बंधित प्रश्न उत्तर

Estimated read time 1 min read
Spread the love

INCOME TAX NEWS : जाने ITR भरने के लाभ एवं इससे सम्बंधित प्रश्न उत्तर

INCOME TAX NEWS : आईटीआर (ITR) क्या होता है ? किसको किसको भरना चाहिए

  1. ITR भरने से लोन लेने में आसानी होती है  –  अगर आप आईटीआर लगातार भरते है तो आपको बैंक से लोन लेने में आसानी होती है, क्योंकि अगर आप आईटीआर भरते है तो उससे आपकी इनकम के बारे में पता चलता है। जिससे की बैंक वाले आपको आसानी से लोन दे सकते है।
  2. बिज़नेस बढ़ाता है  – आईटीआर की मदद से आपका बिज़नेस भी बढ़ सकता है वो ऐसे की अगर आप सही समय पर आईटीआर भरते हो तो उसकी वजह से बहुत से फायदे है की कई सरकारी कम्पनिया या फिर गैर सरकारी  कम्पनिया उन्ही बिजनेसमैन से सामान लेती है जो की लगातार 5-6 सालों से लगातार आईटीआर भर रहे है, इससे बिज़नेस बढ़ाता है.
  3. आसानी से प्रॉपर्टी खरीद सकते है – अगर आप प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करना पसंद करते है तो भी आपको आईटीआर भरनी चाहिए क्योंकि अगर आप कोई बड़ी प्रॉपर्टी खरीदना चाहते है  तो उसके लिए आपको अधिक पैसो की आवश्यकता पड़ेगी। जिसके लिए आपको बैंक की आवश्यकता पड़ती है और अगर आप बैंक से अधिक पैसे निकलते हो तो इनकम टैक्स आपके पास राइड भी कर सकती है परन्तु अगर आप आईटीआर भरते है तो आपके हर किसी पैसे की जानकारी इनकम टैक्स वालो को रहेगी जिससे की आपको अधिक पैसे लाने या देने में कोई परेशानी की बात नहीं होगी।
  4. बड़ा बीमा करवाने में आसानी – ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बड़ी कम्पनिया बीमा करने के लिए आईटीआर मांगती है और जब वह आपकी आईटीआर देखेंगे तो वह अधिक से अधिक बीमा देने का प्रयास करेंगे।
  5. आईटीआर की मदद से वीसा मिलने में भी आसानी होती है।
  6. आईटीआर एड्रेस प्रूफ के भी काम आता है।

 

अन्य खबरे

यह भी पढ़े

+ There are no comments

Add yours