मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल पार्टी की छवि को धूमिल कर रहे हैं देश की सबसे बड़ी पार्टी का एक विधायक अपने सजातीय लोगों को लाभ दिलाने स्तरहीन हरकत से कही ना कही विधायक पद की गरिमा को तार तार कर रहे ! आपको बता दें की मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की यह कोई पहली पार्टी विरोधी हरकत नहीं है! मऊगंज विधायक के बारे में मिली जानकारी के अनुसार विधायक प्रदीप पटेल पूर्व में भी अपने इसी तरह की हरकतो से पार्टी की प्रतिष्ठा पर चोट पहुंचाई है असल में मऊगंज विधायक पार्टी की रीति नीति पर कभी काम ही नहीं किया उसकी एक प्रमुख वजह यह भी मानी जा रही है की वो कांशीराम और मायावती को अपना आदर्श मानते थे! बहुजन समाज पार्टी से ही अपनी राजनीत की शुरुआत की! बीते दशक में बहुजन समाज पार्टी के उस दौर में एक नारा भी चला था।
तिलक तराजू कमल तलवार! इनको मारो जूता चार!
सूत्र बताते हैं की इस नारे की शुरुआती जनक प्रदीप पटेल ही रहें! खैर यह बात अब दीगर हो चुकी है! लेकिन अब एकबार फिर मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल अपने साथ साथ अपनी ओछी हरकतों से पार्टी के स्लोगन सबका साथ सबका विकास पर कुठाराघात करते हुए सबका साथ और सिर्फ अपना विकास पर काम कर रहे हैं!
विधायक की इस नौटंकी से जहां विपक्ष के नेता तीखी प्रतिक्रिया दे ही रहे हैं!
पार्टी का संगठन भी विधायक प्रदीप पटेल की हरकतों से किनारा कर लिया है! पार्टी के संगठन के कार्यकर्ता भी विधायक प्रदीप पटेल की इस हरकत को सही ना मानते हुए दबी जुबान से कटाक्ष करते हुए सुनें जा रहें हैं!
अपने करीबी शराब कारोबारी पर हुई कार्यवाही से नाराज़ भाजपा विधायक कर रहे प्रोपोगंडा!
सूत्र और राजनैतिक जानकार बताते हैं की दरअसल विधायक प्रदीप पटेल को शराब कारोबारी द्वारा संरक्षण के नाम पर हर महीने मिलने वाली मोटी रकम इस कारण बंद हो गई की विधायक के चहेते शराब कारोबारी के ऊपर एडिशनल एसपी अनुराग पांडे ने उसकी अवैध शराब पैकारी को पकड़ते हुए विधायक के मना करने के बावजूद अपराध पंजीबद्ध कर दिया गया!
तब से एडिशनल एसपी अनुराग पांडे से नाराज़ चल रहे विधायक उनको मऊगंज जिला से हटाना चाहते हैं जिसके लिए पहले पुलिस महानिरीक्षक के पिता एडिशनल एसपी अनुराग पांडे की शिकायत करते हुए मऊगंज से हटाने को लेकर अडे रहे! पुलिस महानिरीक्षक ने जब ऐसा नहीं किया तब विधायक ने एडिशनल एसपी अनुराग पांडे के साथ साथ पुलिस महानिरीक्षक के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया !
शराब दुकान से सेटिंग बनाने उसी दुकान पर भी दे चुके हैं धरना!
दरअसल मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल अपने पहले कार्यकाल में शराब दुकान हटाने के नाम पर धरना में बैठे थे! और जब शराब कारोबारी द्वारा मासिक पैकेज विधायक को बांध दिया गया तब से आज तक वह शराब दुकान वहीं पर संचालित है!
पैकेज मिलने के बाद शराब दुकान से हो रही सारी समस्या का समाधान विधायक की नजरों में हो गया! यह आरोप कई बार क्षेत्र की जनता के साथ साथ मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना ने भी लगाया था!
भाजपा कार्यकर्ताओं की मानें तो विधायक प्रदीप पटेल अपने किसी करीबी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज लाने के लिए एक बड़ी डील कर चुके हैं! जिसके लिए तरह तरह के स्तरहीन नौटंकी विधायक दिन प्रतिदिन कर रहे हैं एक तरफ कहते हैं की गाड़ी छोड दिया सुरक्षा गार्डों को वापस भेज दिया और दूसरी तरफ मोटरसाइकिल में कुछ पुलिस कर्मियों को साथ लेकर बकायदा फोटो विडियो सूट करवा रहे और अपनी ही सरकार को यह मैसेज देने खबर भी चलवा रहे की अब विधायक प्रदीप पटेल इस्तीफा भी दे सकते हैं!
विधायक के इस स्तर हीन नौटंकी से भाजपा पार्टी और पार्टी के संगठन पर भी सवाल उठ रहे हैं की किस तरह के नमूनों को पार्टी टिकट दे देती हैं?
+ There are no comments
Add yours