रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक प्रतिभा शर्मा एवं डा.ऋतू उपाध्याय के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जय प्रकाश पटेल द्वारा अपनी टीम के साथ हत्या के प्रयास के मुख्य आरोपी सहित एक नामजद आरोपी को कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया है । 30 जुलाई को विशाल शिल्पकार निवासी रानीतालाब के द्वारा सोहेल खान उर्फ जावेद के साथ रानीतालाब के पास मारपीट की गई थी ।
Read Also : Keoti Fort Rewa: केओटी किला की रोचक कहानियां पढ़ें पूरी खबर
जिस पर थाना में अरोपियो के विरुद्ध हत्या के प्रयास का अपराध पंजीकृत किया गया था। घटना मारपीट के बदले की भावना से दिनांक 31.7.24 को सोहेल खान उर्फ जावेद निवासी बिछिया नारायण चक्की अपने साथियों अमन सोंधिया अपने अन्य दो सथियो के साथ मिलकर सुबह करीबन 7:45 बजे विशाल शिल्पकार को धोखे से गांजा पीने के बहाने घोघर कब्रिस्तान के पास बुलाकर हत्या करने की नियत से सभी लोग मिलकर चाकू से मार मार कर विशाल शिल्पकार को गंभीर रूप से घायल कर दिए। जिस पर थाना सिटी कोतवाली रीवा में अपराध पंजीबद्ध कर एक टीम गठित कर आरोपियों की पता तलाश की गई। जो मुख्य आरोपी सोहेल खान उर्फ जावेद सहित एक नामजद आरोपी अमन सोंधिया को सतना से गिरफ्तार किया गया है । मामले में दो सह आरोपियो की तलाश लगातार जारी है ।
आरोपी को पकड़ने में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
निरीक्षक जय प्रकाश पटेल, उप निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद बुनकर, सहायक उप निरीक्षक.महेंद्र त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक.रामनिवास बागरी, प्रधान आरक्षक रामदरस पटेल, प्रधान आरक्षक आशीष सिंह, राजेश सिंह, आरक्षक जितेन्द्र सेन की अहम भूमिका थी ।
+ There are no comments
Add yours