मीडिया में खबरों के प्रशासन के बाद जागा रीवा नगर निगम प्रशासन
रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में दीवार गिरने के कारण चार बच्चों की आकस्मिक मौत हो जाने के बाद अब पूरे जिले में जर्ज़र और भयप्रद भवन चिन्हित किए जा रहे हैं l रीवा नगर निगम क्षेत्र में तकरीबन 200 ऐसे जर्ज़र और भयप्रद भवन चिन्हित किए गए हैं जिनमें मकान मालिकों को नोटिस चस्पा की गई है ।
जोन प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि चिन्हित किए गए कुछ ऐसे मकान भी है जिनकी मरम्मत की जा सकती है इसके लिए भी मकान मालिकों को सूचना चस्पा कर दी गई है यदि बताए गए अवधि में ऐसे भवनों का सुधार नहीं कराया जाता तो उन्हें गिराने की कार्यवाही नगर निगम के द्वारा की जाएगी l चिन्हित किए गए भवनों में कई ऐसे भवन है जो सुधार योग्य नहीं है जिन पर नगर निगम के द्वारा कार्यवाही शुरू की गई है l आज रीवा नगर निगम क्षेत्र के SAF चौराहे में बहु मंजिला इमारत को नगर निगम ने जमीदोज कर दिया, चिन्हित किए गए सभी भवनों को जल्द से जल्द गिराया जाएगा l
+ There are no comments
Add yours