सलमान खान को जिसने बनाया सुल्तान अब आएंगे रीवा.
बॉलीबुड कलाकारों की लाइव प्रस्तुति देखें बिल्कुल मुफ्त.यदि आप रीवा-सतना-सीधी-मऊगंज या विंध्य क्षेत्र से हैं तो यह खबर आपके लिए ही है.
बॉलीबुड फ़िल्म सुल्तान में सलमान खान के गुरु रहे कुमुद मिश्रा रीवा आ रहे हैं. रीवा जिला मुख्यालय में बने कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आगामी 21,22,और 23 फरवरी को चित्रांगन अंतरराष्ट्रीय फिल्म एवं नाट्य महोत्सव होने जा रहा है जिसमें देश विदेश से आई फिल्मों का प्रदर्शन दोपहर में होना है, साथ ही शाम को बॉलीबुड कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी जानी हैं.
आपने रणबीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार में उनके मार्गदर्शक बने खटाना भाई को देखा होगा, आपने सुल्तान फिल्म में सलमान खान के कोच को देखा होगा,अपने महेंद्र सिंह धोनी पर बनी फिल्म में उनके साथ कुमुद जी को देखा होगा,आपने एक था टाइगर,टाइगर अभी जिंदा है में सलमान खान के साथ कुमुद जी को देखा होगा, आपने राम सिंह चार्ली के मुख्य किरदार में कुमुद जी को जरूर देखा होगा ऐसी ही 50 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय करने वाले कलाकार कुमुद मिश्रा जल्द ही रीवा आ रहे हैं. अपने अभिनय से इन्होंने एक विशेष पहचान बनाने वाले कुमुद मिश्रा अब पूरे देश मे किसी परिचय के मोहताज नही हैं. यहाँ यह उल्लेख करना जरूरी हो जाता है कि कुमुद मिश्रा विंध्य क्षेत्र से निकलकर बॉलीबुड में अपनी विशेष पहचान बनाने वाले कलाकार हैं.
कुमुद मिश्रा के साथ बॉलीबुड कलाकार सुमित व्यास, सुब्र ज्योति बरत भी रीवा में चित्रांगन महोत्सव के दौरान अपनी लाइव प्रस्तुति देंगे. रंग उत्सव के इस आयोजन में पुस्तक मेला भी लगाया जा रहा है जहां से आप अपनी मनपसंद किताब खरीद सकते हैं. आर्ट क्राफ्ट की प्रदर्शनी भी चित्रांगन महोत्सव में आकर्षण का केंद्र होंगी.
चित्रांगन अंतरराष्ट्रीय फिल्म एवं नाट्य महोत्सव आयोजन समिति की ओर से जारी सूचना अनुसार रीवा शहर में तीन दिनों तक दर्शकों के भरपूर मनोरंजन की व्यवस्था की गई है, चित्रांगन महोत्सव में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक फिल्म प्रदर्शन एवं मास्टर क्लास होंगी. शाम 6 बज के 15 मिनट से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी जिसमे पहले आओ पहले पाओ के आधर पर बैठक व्यवस्था होगी. सबसे बड़ी बात यह कि चित्रांगन फिल्म एवं नाट्य महोत्सव का आयोजन सभी दर्शकों के लिए पूर्णतः निःशुल्क रहेगा. किस भी दर्शक को कहीं से कोई टिकट लेने की जरूर नही होगी. सभी दर्शकों से आयोजन समिति का अनुरोध है कि समय से आएं जिससे उचित स्थान मिल सके.
+ There are no comments
Add yours