नगर पंचायत रामपुर नैकिन में भूमाफिया ने नगर पंचायत CMO की साठगांठ से बेंच डाली बेशकीमती शासकीय जमीन 

Estimated read time 1 min read
Spread the love

सीधी रामपुर नैकिन- नगर पंचायत रामपुर नैकिन में हो इस समय जमीनों का अबैध धंधा खूब फल अब तो भूमाफिया ने शासकीय जमीनों को अपना निशाना बनाया है. नगर पंचायत रामपुर नैकिन स्थित डॉक्टर कॉलोनी में शासकीय भूमि में बकायदे प्लॉटिंग कर के पांच लाख से दस लाख रूपये में प्लाट बेंचे जा रहे हैं. इस बारे में जब उक्त प्लाट के बारे में जानकारी इकट्ठा की गई तो अबैध भूमिस्वामी द्वारा बताया गया कि उक्त प्लाट किसी सूरज शर्मा नाम के व्यक्ति ने दिया है. जब और जानकारी चाही गई तो बताया गया की मई उनके साथ काम करता था जिसके बदले में हमें यह जमीन पंडित जी (सूरज शर्मा) ने दिया है. जब इस बारे में पूंछा गया की क्या आप को पता है की यह शासकीय जमीन है जहा आप निर्माण कार्य कर रहे हैं तब गोलमोल जवाब देते हुए बताया कि पहले हमें जानकारी नहीं थी लेकिन अब लोगों द्वारा बताया गया की यह शासकीय जमीन है तब हमें पता चला.

इसी तरह और बहुत सारे लोग है जिन्हे अबैध रूप से शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बेंचने का कार्य किया जा रहा है और शासन प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा. हल्का पटवारी तो वसूली करने में मस्त थे इसी बा नतीजा रहा अभी हालही में लोकायुक्त रीवा के चंगुल में फंस गए.

अबैध कब्ज़ा करने पर मिलत्ता है पट्टा 

नगर पंचायत CMO लालजी तिवारी से जब उक्त विषय में बात की गई तो उन्हों ने कहा हम जाँच करवाएंगे और कार्यवाही करेंगे। जब उनसे पूंछा गया कि भवन बनने के बाद आप क्या कार्यवाही करेंगे। उनका जवाब हैरान करदेने वाला रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के केस में हम जाँच करते है और अगर वह शासकीय जमीन में कब्ज़ा किया हुआ है यदि सही पाया जाता है तो हम जुर्माना  लगकर उक्त भूमि का पट्टा दे देते हैं. सोचिये इस तरह से अगर शासकीय भूमि में अबैध कब्ज़ा करने से अगर पट्टा मिलने लगेगा तो हर कोई यही चाहेगा की शासकीय भूमि में ही कब्ज़ा करना चाहेगा और वही हो भी रहा है. क्यों की ऐसे अधिकारी के होने से भूमाफियाओं को तो बल मिलता है और उनका यह गोरख धंधा फल फूल रहा है.

मीडिया सूत्र बताते हैं कि नगर पंचायत CMO की मिलीभगत से यह अबैध रूप से शासकीय जमीन में प्लॉटिंग का कार्य किया जा रहा है अकेले सिर्फ डॉक्टर कॉलोनी में करीब ५ एकड़ से अधिक की भूमि में अबैध कब्ज़ा किया गया है. आगे तो जाँच होने के बाद ही पता चलेगा की इसके पीछे और कौन कौन शामिल है.

अन्य खबरे

यह भी पढ़े

+ There are no comments

Add yours