REWA News: सेमरिया भाजपा में चल रहा बिखराव का दौर

Estimated read time 1 min read
Spread the love

REWA News: सेमरिया भाजपा में चल रहा बिखराव का दौर

REWA News: रीवा जिले की सेमरिया विधानसभा सीट इस समय हॉट सीट बनी हुई है। सेमरिया विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के द्वारा जब से अभय मिश्रा को उमीदवार घोषित किया गया तब से बीजेपी के कार्यकर्त्ता लगातार दल बदल रहे हैं . इसमें सबसे पहले भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता संतोष सोहगौरा ने बीजेपी पार्टी से स्तीफा दिया उनके बाद कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी से अपने आप को अलग किया।

क्योंकि अभय मिश्रा भी हैं तो पुराने भाजपाई और सेमरिया विधानसभा के पहले विधायक भी हैं एवं सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में अभय मिश्रा की अच्छी पैठ है कार्यकर्ताओं के लगाव के कारण 2 बार के विधायक पति – पत्नी रहे हैं क्षेत्र में इनका अच्छा दबदबा है।

अभय मिश्रा ने कभी सेमरिया विधानसभा में ओछी राजनीति नहीं की  ऊपर से राजनीति के माहिर खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। उनके द्वारा कांग्रेस पार्टी की सदस्य्ता लेते ही भाजपा में बिखराव हो चुका है जनता का रुझान भी बदलाव के मूड में हैं। क्यों की निवर्तमान विधायक केपी त्रिपाठी हमेशा विवादों में रहे हैं। इनके विवादित छवि के कारण पुराने कार्यकर्ता भाजपा से दूरी बना रहे हैं। अगर ऐसा ही रहा तो वो दिन दूर नहीं कि भाजपा कही तीसरे पायदान पर न पहुँच जाय कि मुकाबला बसपा और कांग्रेस में न हो जाये और इस पूरे चुनावी खेल के जादूगर अभय मिश्रा कहीं सामने न आ जाएँ क्यों कि 2 पंचवर्षीय लगातार अभय मिश्रा एवं नीलम मिश्रा यहाँ के विधायक रह चुके हैं।

 

अन्य खबरे

यह भी पढ़े

+ There are no comments

Add yours