रीवा में नशीली दवाई का अवैध कारोबार जोरों पर । उत्तर प्रदेश से इंपोर्ट होती है  नशीली शीरफ नहीं हो रहा बंद होने का पुख्ता इंतजाम

Estimated read time 1 min read
Spread the love

रीवा में नशीली दवाई का अवैध कारोबार जोरों पर । उत्तर प्रदेश से इंपोर्ट होती है  नशीली शीरफ नहीं हो रहा बंद होने का पुख्ता इंतजाम

रीवा। रीवा जिले इन दिनों खांसी के लिए सरकार द्वारा अधिकृत कफ सिरप का इस्तेमाल दवा के रूप में कम युवा नशा के लिए बहुत अधिक मात्रा कर रहे है। यही कारण है कि रीवा जिले के शहरी व ग्रामीण  क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है  अधिकांश वारदातों में पकड़े जाने वाले अपराधी नशे में धुत्त पाए जाते हैं, जिसका दर्जनों उदाहरण जिले समस्त थानों में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले हैं। नशे की जद में आए युवा आदतन अपराधी बन रहे हैं और गंभीर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ये घटनाएं पुलिस के लिए भी चिंता का सबब बन रही है  इसकी भली भांति जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी होती है। हालांकि रीवा पुलिस द्वारा नशीली कफ सिर्फ को लेकर आए दिन कोई न कोई कार्रवाई की ही जाती है लेकिन उसके बावजूद नशीली कफ सिरप का अवैध व्यापार जिले में धड़ल्ले से संचालित हो रहा है .
पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्रवाई के लिए नशे के व्यापार के हव कहे जाने वाले  कबाड़ी मोहल्ले में दाबिश भी देते है लेकिन नशे के काले कारोबारीओ को पहले ही सूचना मिल जाती है और पुलिस को फिर खाली हाथ लौटना पड़ता है इसका सबसे बड़ा कारण है एक ही थाने में कई वर्षों से पदस्थ पुलिस कर्मी है यदि कहा जाए तो यही पूरे थाने का संचालन करते हैं और इन नशे के कफ शिरफ के अवैध व्यापारियों को संरक्षण देते हैं जिन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की पदस्थापना रीवा जिले में होती है उनका पहला टारगेट नशे के व्यापार को खत्म करना ही होता है  लेकिन उसके बावजूद भी अवैध नशे व्यापार खत्म होने का नाम ले रहा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आए दिन वाहन चेकिंग भी की जाती है।
वाहन चेकिंग के दौरान नशे की हालत में युवाओं को पकड़ा भी जाता है पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई के साथ-साथ समझाइए भी दी जाती है लेकिन उसके बावजूद जिले का युवा वर्ग पूर्ण रूप स नशे की लत में दिन प्रतिदिन डूबता जा रहा है सवालिया निशान उठाना तो लाजमी है की यदि पुलिस कफ सिरप के व्यापारियों को पड़ती है और कार्रवाई करती है तो आज तक जहां से नशीली कफ सिरप जिले में आती है वो नशे के इन बड़े काले कारोबारियों के गिरेबान तक क्यों नही पहुंच पाती ? हालकि यूपी से नशीले कफ सीरप की बड़ी खेप लेकर मध्य प्रदेश आने वाले तस्करों को रीवा पुलिस पकड़ कर आए दिन मीडिया के माध्यम से वाहवाही लूटने में कमी नहीं करती लेकिन उसके बावजूद भी रीवा जिले में नशे का अवैध व्यापार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा।
वही रीवा जिले में नशे में डूबे हुए युवा वर्ग के परिजनों व आम जनता के लिए चिंता का विषय बना हुआ है जिसको दूर करने वाले रीवा जिले के जनप्रतिनिधि और रीवा पुलिस ने प्रशासन गहरी नींद में सो रहा है जिसके फलस्वरुप जिले में शिक्षाग्रहण करने वाले युवा वर्ग पूर्ण रूप से नशीली कफ सिरप का सेवन करते- करते अनेक मानसिक बीमारी का शिकार हो रहा है।
अनिल सोनकर, एडिशनल एसपी रीवा का कहना है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी थानों की पुलिस सूचना मिलते ही नशीली कप सिरप को पकड़ने का काम करती है। मुखबिर तंत्र के सहारे लगातार पुलिस कार्रवाई करती है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इस नशे पर ठोस नकेल कसने का काम किया जाएगा।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े

+ There are no comments

Add yours