सीएम मोहन यादव का आदेश हुआ बेअसर,खुले में बिक रही मांस-मछली । नियमो को ताक पर रख खुलेआम उड़ाई जा रही आदेश की धज्जियां

Estimated read time 1 min read
Spread the love

सीएम मोहन यादव का आदेश हुआ बेअसर,खुले में बिक रही मांस-मछली । नियमो को ताक पर रख खुलेआम उड़ाई जा रही आदेश की धज्जियां

रीवा- भाजपा सरकार द्वारा खुले में मांस मछली की बिक्री को प्रतिबंधित किए जाने का आदेश जारी किया गया है, लेकिन इस आदेश को ठेंगा दिखाने वालों की कोई कमी नहीं है। संभागीय मुख्यालय रीवा शहर के जयस्तंभ चौक पर संचालित होने वाली शराब दुकान के ठीक सामने ठेकेदार के संरक्षण में खुलेआम मांस मछली बेचने का कारोबार किया जा रहा है। मजेदार बात यह है कि कुछ दूरी पर जिला कलेक्ट्रेट होने के बाद भी खुलेआम मांस मछली की बिक्री कराने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

रीवा में जय स्तंभ चौराहे के पास खुली कंपोजिट शराब दुकान के ठीक सामने  खुलेआम मांस व मछली की बिक्री की जा रही है। इससे गंदगी फैलने के साथ ही पर्यावरण प्रदूषण व लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। इस गंभीर समस्या को लेकर कोई उचित कार्रवाई नहीं की जाती है।  शासन के आदेश के बाद भी दुकानदारों द्वारा धड़ल्ले से मांस, मछली व अंडे की बिक्री खुलेआम की जा रही है।

यह भी पढ़ें – त्योंथर सीएमओ मनमानी पर उतारू पार्षद नें लगाई बरिष्ठ अधिकारियो से गुहार । त्यौंथर नगर परिषद के विकास में रोड बन रहे स्वयं सीएमओ 

विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव द्वारा जारी आदेश में खुले में मांस-मछली की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया था। इसके बाद नगर पालिका द्वारा मुनादी कर क्षेत्र में खुले में मांस, मछली विक्रेताओं को सूचित कर नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक नगर सहित क्षेत्र में निर्देशों का कोई पालन नहीं किया जा रहा है। खुलेआम मांस, मछली व अंडे के विक्रेता द्वारा धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। खुले में बिक्री करने से मंदिरों के पुजारियों के साथ ही भगवान के दर्शन करने के लिए आने-जाने वाले भक्तों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इस बारे में जब नगर निगम रीवा स्वास्थ्य अधिकारी मुरारी कुमार से बात की गई तो उनका कहना है कि कुछ दिन पहले भी मैं इस दुकान पर खुले में मांस बिक्री करने की शिकायत पर कार्यवाही कर चुका हूं।

यह भी पढ़ें– संजय गांधी अस्पताल के एक्स-रे वार्ड में जलभराव बना गंभीर समस्या । सही तरीके से मरम्मत कार्य न होने के कारण आए दिन भरता है पानी

कंपोजिट शराब दुकान ठेकेदार से जब जानकारी चाही गई तो उनका कहना था कि मेरे दुकान के सामने कौन दुकान लगा रहा है मुझे कोई जानकारी नहीं है। मेरे दुकान का दायरा सिर्फ शटर के अंदर तक है बाहर कौन लगा रहा है मुझे कोई लेना देना नही है।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े

+ There are no comments

Add yours