LIVE NEWS TODAY : पाकिस्तान से आयी महिला ने सोशल मीडिया में मचाई धूम ! भारत की सुरक्षा खतरे में
PATWARI NEWS : 11 प्रश्न डिलीट होने के बावजूद पूजा शर्मा के 183 अंक ! मामा के राज में ये क्या हो रहा
LIVE NEWS TODAY: कौन है सीमा हैदर
सीमा हैदर नाम की महिला जो हाल ही में नेपाल के रास्ते भारत आयी है, पाकिस्तान की रहने वाली है जिसके चार बच्चे है। सीमा मात्र पांचवी तक पढ़ी है फिर भी अंग्रेजी धूम धाम से बोल लेती है, हिंदी की भी समझ है और तो और कंप्यूटर भी चलती है। उसका कहना है की ऑनलाइन प्यार हुआ और सचिन के पास चली आयी।
LIVE NEWS TODAY: शातिर प्रवित्ति की है सीमा
ये महिला शातिर प्रवित्ति की है उसका कहना है की उसके पास 3 पासपोर्ट है पति प्यार नहीं करता कमाता नहीं तो फिर 12 लाख की जमीन बेच कर कैसे आ गई। आज भारत के ज़्यदातर चैनल उनके मोहब्बत की कहानी गढ़ रहे है जबकि जरुरत है सावधान होने की क्यू की वो पाकिस्तान से दुबई, दुबई से नेपाल, फिर नेपाल से इंडिया, वो भी बाई रोड, कैसे और क्यों वो भी अवैध तरीके से ? यह सवेंदनशील मुद्दा है जाँच का विषय है।
+ There are no comments
Add yours