मिनर्वा अस्पताल संचालक को कौन दे रहा संरक्षण ?आखिर किस बड़ी घटना का है इंतज़ार ?
आखिर किस बड़ी घटना का है इंतजार ? मिनर्वा अस्पताल संचालक को कौन दे रहा संरक्षण ? कब तक प्रशासन की आंखों से हटेगी पट्टी ?
24 घंटे सैकड़ों की जान का रहता है जोखिम ? शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में पेट्रोल पंप के ऊपर कैसे बन गया शहर का सबसे बड़ा नामी अस्पताल ?
आप को बता दें पुराने बस स्टैंड के बगल में पेट्रोल पंप से महज 2 फिट की दूरी पर शहर का सबसे बड़ा नामी अस्पताल का संचालन हो रहा।
प्रशासन ने भी सभी नियमों को ताक पर रख कर इसमें अपनी सहभागिता निभाई है जिसका जीता जागता उदाहरण है कि बिना प्रशासन की अनुमति के पेट्रोल पंप के ऊपर अस्पताल कैसे बन गया। जब की यहां परपेट्रोल पंप पूर्व से संचालित था।
मिनर्वा अस्पताल : क्या इसकी अनुमति प्रशासन ने नहीं दी ? क्या यह नियम कहता है कि पेट्रोल पंप के ऊपर अस्पताल का संचालन किया जा सकता है , जहा 24 घंटे इस अस्पताल में आने वाले मरीजों की जिंदगी खतरे में रहती है?
सबसे बड़ी बात यह है की इस अस्पताल में सुरक्षा के कोई मापदंड नहीं हैं आने जाने के लिए सिर्फ एक ही रास्ता है।आप को बता दें की रीवा शहर का ये सबसे बड़ा नामी अस्पताल मिनर्वा द मेडिसिटी मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के नाम से संचालित है इसमें प्रशासन की बड़ी लापरवाही का नतीजा है जो आज यह अस्पताल पेट्रोल पंप के पास संचालित है। अब देखना यह है की प्रशासन की नीद किस बड़ी घटना के बाद खुलती है।
इसे भी पढ़े : ब्लड प्रेशर के उपाय : सर्दियों में रक्तचाप के मरीज़ रखे ये सावधानियां
+ There are no comments
Add yours