REWA NEWS : अब कहां गया मामा का बुलडोजर! नावालिग आदिवासी लड़की का अपहरण कर………

Estimated read time 1 min read
Spread the love

REWA NEWS : अब कहां गया मामा का बुलडोजर! नावालिग आदिवासी लड़की का अपहरण कर………

इतना बड़ा जघन्य करने के बाद भी आरोपी के घर पर नहीं चला मामा का बुलडोजर

 

रीवा-गुढ़ :-रीवा जिले के गुढ़ थानांतर्गत ग्राम दुआरी निवासी कल्लू कोल की नावालिग लड़की का अपहरण करके बम्बई में ले जाकर बेचनें वाले आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस ने खानापूर्ति तो कर दिया लेकिन मामा का बुलडोजर अभी तक गायब है।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह आदिवासियों के प्रति मात्र दिखावे का नौटंकी करतें है। राजनीति के चलते बेगुनाहों के घर पर बुलडोजर चलवाया जाता है लेकिन दुआरी गांव निवासी कल्लू कोल की नावालिग लड़की को एक पटेल परिवार का लड़का अपहरण करके बम्बई में ले जाकर बेंच दिया।

REWA NEWS TODAY : 50% कमिशन को लेकर रीवा के पियूष पांडेय ने मचा दिया तहलका

पीड़ित लड़की का पिता कई माह तक थाना व पुलिस अधीक्षक कार्यालय रीवा का चक्कर लगाया तब बड़ी मुश्किल से आरोपी गिरफ्तार हुआ किंतु मामा का बुलडोजर का कहीं कोई पता ही नहीं है,यहां पर सबसे बड़ा सबाल यह है कि दोहरा चरित्र और भेदभावपूर्ण क्यों किया जाता है।

आरोपी को गिरफ्तार करने भर से क्या उस आदिवासी की इज्जत वापस आ जाएगी ? सीधी में घटित मूत्र काण्ड पर तो बड़ी गंभीरता से कार्यवाही करके वाहवाही लूटी गई, क्या आपकी नजर में यह जघन्य अपराध नहीं है ? आखिर अपहरणकर्ता व लड़की को बेचने वाले के घर बुलडोजर क्यों नहीं चला ? आम जनता के मन में बार-बार यही सबाल उपज रहा है कि एक नावालिग आदिवासी लड़की का अपहरण करके बेचनें जैसे जघन्य अपराध करने वाले के घर पर मामा का बुलडोजर क्यों नहीं चला ? मामा अपना वोट बैंलेस बचा रहा या मामा के नजर में यह कोई अपराध ही नहीं है ?
 

अन्य खबरे

यह भी पढ़े

+ There are no comments

Add yours