MAUGANJ NEWS : मऊगंज जिला बनाए जाने के उपलक्ष्य में सुखेंद्र सिंह बन्ना ने ये क्या कर दिया ! बारिश में भी उमड़ा जन सैलाब
मऊगंज जनपद प्रागंण में पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना द्वारा मऊगंज जिला बनाए जाने के लिए संघर्ष करने वाले समस्त नागरिकों के प्रशस्ति पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ पर बारिश में भी उमड़ा जन सैलाब। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया, रीवा शहर के महापौर अजय मिश्रा बाबा,जिला संगठन प्रभारी प्रताप भानु शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा के साथ दर्जनों कांग्रेस के प्रत्यासी मौजूद रहे।
MAUGANJ NEWS: कई संभावित प्रत्यासी भी रहे मौजूद
विधानसभा चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए ये समारोह रखा गया था जिसमे कई ऐसे नेता भी शामिल हुए जो आगामी चुनावी दंगल के लिए ताल ठोंक रहे है। चाहे वो कपिध्वज सिंह हो या चक्रधर सिंह अथवा रमेश पटेल।
मंच की पहली पंक्ति में मुख्य अतिथि के साथ अजय मिश्रा बाबा,प्रभारी प्रताप भानु शर्मा,राजेंद्र शर्मा के समान्तर गुढ़ विधानसभा के भावी कांग्रेस प्रत्यासी कपिध्वज सिंह उपस्थित रहे, जिनका कहना है की मै कांग्रेस कार्यकर्ता के हैसियत से गुढ़ विधानसभा को ऐरा पशु और ऐरा (बाहरी) नेता से मुक्त कर दूंगा।
MAUGANJ NEWS: सिरमौर विधानसभा के नेता भी पहुंचे
सिरमौर विधानसभा मतदातासूची पुनरीक्षण कार्यक्रम, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं मध्य प्रदेश सरपंचसंघ के संरक्षक चक्रधर सिंह ट्वीट करते हुआ लिखा की मै भी इस कार्यक्रम का सहभागी रहा, आपको बता दे चक्रधर सिंह पिछले कई वर्षो से कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े हुए है और लगातार मैदान में संघर्षरत रहते हुए कई स्थानीय स्तर का चुनाव भी जीते है, मंडी परिसद हो, नहर विभाग हो अथवा सरपंच संघ।
मऊगंज को जिला बनाने में संघर्ष की पराकष्ठा कायम करने बाले पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना जी के नेतृत्व में आयोजित प्रशस्त्री पत्र वितरण कार्यक्रम जनपद परिषर मऊगंज में मुख्यातिथि राहुल भैया साहब,जिले के प्रभारी पूर्व सांसद प्रतापभानु शर्मा जी, pic.twitter.com/Jk3y1SMqjL
— चक्रधर सिंह जवा (@Chakradhar8581) August 23, 2023
इनके अलावा वर्त्तमान राज्य सभा संसद राजमणि पटेल के सुपुत्र रमेश पटेल भी राहुल भैया का स्वागत करते हुए दिखे जो इस बार सिरमौर विधानसभा 68 से अपनी दावेदारी पेश कर रहे है।
विदित हो की सिमौर विधानसभा से कांग्रेस का अंतिम विधायक राजमणि पटेल ही थे उसके बाद कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ चल रहा है।
+ There are no comments
Add yours