SATNA NEWS : सतना को मिली क्लिनिक ऑन व्हील की सौगात ! स्वप्ना वर्मा का साकार हुआ स्वपन
23 अगस्त को सतना के सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय परिषद स्थित सभागार में भव्य समारोह के आयोजन से क्लिनिक ऑन व्हील के प्रारंभ का आगाज किया गया।
इस कार्यक्रम के प्रारंभ में पूजनीय संतों एवं गण मन अतिथियों के करकमलो के द्वारा भद्र सूक्त की वेद ऋचाओं के पवित्र उच्चारण से क्लिनिक ऑन व्हील की पूजा कर स्वास्तिक बनाकर फीता खोलकर उद्घाटन किया गया उद्घाटन के बाद हुए कार्यक्रम में मंच पर भारत माता के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर आधिकारिक रूप से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
SATNA NEWS : “बीमारी मुक्त भारत बाई क्लीनिक ऑन व्हील्स” प्रकल्प का आज होगा शुभारम्भ
सभागार के मंच पर पूज्य संतों के रूप में परम पूज्य संत श्री श्री डॉक्टर निर्मलानन्द महास्वामी जी, स्वामी परमात्मानंद जी महाराज जी, साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी विराजित थे साथ ही मंच प्रमुख अतिथि के रूप में श्री विष्णु दत्त शर्मा लोकसभा सदस्य आभासी रूप से जुड़े रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री एन तिप्पे स्वामी जी आरएसएस सह क्षेत्र कार्यवाह ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में गणेश सिंह लोकसभा सदस्य सतना, जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार, महापौर सतना योगेश ताम्रकार, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सतीश शर्मा, एलएनसीटी डायरेक्टर श्री अनुपम चौकसे, मोंटू पटेल, सी एन भोजराज एवं डॉक्टर सपना वर्मा उपस्थित रहे।
डॉक्टर सपना वर्मा ने सभी को पुष्प कुछ देकर साल ओढ़ाकर एवं क्लीनिकल स्मृति चिन्ह देखकर सम्मान प्रदान किया इस प्रकल्प की परिकल्पना और इसे साकार करने का सपना देखने वाली मधुरिमा सेवा संस्कार संस्थान की अध्यक्ष डॉक्टर सपना वर्मा ने क्लिनिक ऑन व्हील फॉर रूरल इंडिया मिशन पर बात करते हुए कहा कि मेरे लिए यह आज का दिन बहुत भावुक वाला है। यह सपना मेरा नहीं बल्कि यह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का है। इसी सपना से प्रेरित होकर मधुरिमा सेवा संस्थान एवं IMS संस्थान इस डिसा में कदम बढ़ाते हुए क्लिनिक ऑन व्हील की परिकल्पना को साकार रूप दिया है। डॉ वर्मा ने PPT के माध्यम से क्लिनिक ऑन व्हील की सम्पूर्ण कार्यप्रणाली को समझाया साथ ही इससे संभंधित डॉक्यूमेंट्री भी प्रस्तुत की।
उद्बोधन के क्रम में आईएमएस संस्थान के सचिव सी एन भोजराज ने कहा कि यह संपूर्ण परिकल्पना डॉक्टर सपना वर्मा की है एवं उन्होंने ही इसे साकार रूप दिया है उनकी सपना में इस पहल से अब ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सुगम उपचार मिल सकेगा।
जन अभियान परिषद मध्य प्रदेश के डॉक्टर जितेंद्र जनधन ने कहा कि सतना की बेटी सपना वर्मा द्वारा प्रभु श्री राम की पावन भूमि से यह प्रकल्प आरंभ किया जा रहा है जो भविष्य में निश्चित रूप से संपूर्ण भारत में हील रुलर इंडिया मुहीम को साकार करने के लिए है जो देश के कोने-कोने में अलग-अलग रूप से भारत माता की सेवा अलग-अलग माध्यम से कर रहा है क्लिनिक कन्वेंस की उत्तर भारत में शुरुआत सतना से हो रही है यह गर्व की बात है।
सतना से सांसद गणेश सिंह ने कहा कि यह सपना माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना है जिसे डॉक्टर सपना पूर्ण कर रही हैं सतना में आज भी एक बड़ा हिस्सा है जो गरीबी और कुपोषण से ग्रसित है उनके उत्थान का निरंतर प्रयास हम सब सामूहिक रूप से कर रहे हैं। डॉक्टर सपना का यह प्रयास निश्चित रूप से लोगों का कल्याण करेगी।
इन क्षेत्रों में पिछले कुछ वर्षों में लगभग 12 लाख स्मार्ट कार्ड का वितरण किया गया यह प्रकल्प अब ग्रामीण जन के द्वारा तक पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध तो कराएगा ही साथ ही लोगों को वैज्ञानिक रूप से जांच और इन सब का मेडिकल डाटा एकत्र करने का कार्य करेगी जिससे भविष्य में भी इस डाटा के आधार पर लोगों को बेहतर इलाज मिलेगा मैं इस प्रकल्प के लिए डॉक्टर सपना वर्मा को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
+ There are no comments
Add yours