PATWARI NEWS : 11 प्रश्न डिलीट होने के बावजूद पूजा शर्मा के 183 अंक ! मामा के राज में ये क्या हो रहा
भोपाल : मार्च 2023me हुए पटवारी परीक्षा का परिणाम पिछले दिनों आया है जिसमे व्यापम की तरह ही घोटाले की आसंका थी, हुआ भी वही टॉप 10 की सूचि आते ही 7 लड़के एक ही जगह के निकले उनमे से 6 एक ही परिवार के यही नहीं लगभग एक हज़ार लड़को का सिलेक्शन एक ही सेंटर से हुआ है।
Patwari News 2023 : व्यापम की तरह ही पटवारी में भी हुआ घोटाला ! सारे टॉपर ग्वालियर से
पटवारी की 100 प्रश्नो की थी जो 200 नंबर के थे परन्तु 11 सवाल डिलीट होने के बाद भी पूजा शर्मा को 183 अंक कैसे मिल गए।ज्यादातर टॉप करने वाले इंग्लिश में 25 में 25 पाए हैं और हस्ताक्षर हिंदी में किये है।
भाजपा नेता का है NRI कालेज
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्वालियर का NRI कालेज भाजपा नेता का है जो लगभग हज़ार लड़को से 10 लाख लेकर परीक्षा पास करवाई है।
+ There are no comments
Add yours