Patwari News 2023 : व्यापम की तरह ही पटवारी में भी हुआ घोटाला ! सारे टॉपर ग्वालियर से
ग्वालियर स्थित NRI कालेज से टॉप 10 में से 7 लड़को का चयन हुआ है यही नहीं यहाँ से लगभग 1000 लड़के सेलेक्ट हुए है, जो फर्जीवाड़ा की ओर इंगित करता है। इसकी जानकारी कांग्रेस नेता अरुण शुभाष यादव ने रिजल्ट घोषित होते ही दी थी।
मध्यप्रदेश में एक और भर्ती घोटाला :
पटवारी परीक्षा में ग्रुप 2, सब ग्रुप 4 की मेरिट लिस्ट में टॉप 10 में से 7 बच्चों का सेंटर NRI कॉलेज ग्वालियर। 9 हज़ार चयनित अभ्यर्थियों में से लगभग 1 हज़ार चयनित अभ्यर्थियों का सेंटर NRI कॉलेज।
ज्यादातर टॉपर्स के हस्ताक्षर हिंदी में है एवं… pic.twitter.com/qvSqivGiud
— P. C. Sharma (@pcsharmainc) July 11, 2023
ये सिर्फ मध्य प्रदेश में ही नहीं अपितु पुरे देश में युवाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है। प्रत्येक भर्ती में पैसे वाले सीट खरीद लेते है और गरीब बेचारा तैयारी ही करता रह जाता है।
सिंधिया का क्षेत्र है ग्वालियर
कांग्रेस नेताओं का कहना है की ग्वालियर सिंधिया का क्षेत्र है उनके मिलीभगत के बिना ये सब संभव नहीं है। ऐसे में यदि राजनीतिक समीकरण बदलते है और सिंधिया का कांग्रेस में फिर से आगमन होता है तो ठीक नहीं होगा।
+ There are no comments
Add yours