DEWAS NEWS LIVE : देवास में तेंदुए के साथ ग्रामीणों ने की मस्ती ली सेल्फी
मंगलवार को देवास जिले टोंकखुर्द तहसील के इकलेरा गांव में जब हड़कंप मच गया, तब एक तेंदुआ ग्रामीणों को दिखाई दिया।
MP ELECTION 2023 : शिवराज सिंह चौहान ने कहा अभी बूढ़ा थोड़ी हुआ हूं!
जानकारी के मुताबिक यह घटना दिन की बताई जा रही है जहां पर मवेशी चरा रहे हैं कुछ लोगों को तेंदुआ दिखाई दिया। मौजूद लोगों ने अन्य लोगों को बुलाया व तेंदुए के पास जाने की कोशिश की।
वन विभाग की टीम पहुंचे मौके पर
तेंदुवा बीमार लग रहा था, जिसके बाद ग्रामीण लोग उसके पास पहुंचे। ग्रामीण ने डरते हुए उसे हाथ लगाया तब भी तेंदुए ने कुछ प्रतिक्रिया नहीं किया। तब जाकर गांव के लोग तेंदुए से मस्ती करते हुए उसके साथ सेल्फी लेने लगे। व उसे इधर से उधर घूमाने लगे।
जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी लगने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है फिलहाल बताया जा रहा है कि तेंदुए का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह शांत है। वन विभाग मामले की जांच कर रही है
+ There are no comments
Add yours