MP ELECTION 2023 : विधायक दिव्यराज पर लगे गंभीर आरोप! चुनाव में हो सकता है नुकसान
अकेले जवा क्षेत्र में 80 से अधिक यात्री प्रतीक्षालय बनाया गए है
विवेक शुक्ला ने विधायक दिव्यराज सिंह पर आरोप लगाया है की सिरमौर विधानसभा यात्री प्रतीक्षालय के नाम पर किया गया घोटाला।ऐसी जगह पर यात्री प्रतीक्षालय बनाया गया जहां चार पहिया वाहन तक नहीं जा सकता है।
विवेक शुक्ला ने कहा कीअकेले जवा क्षेत्र में 80 से अधिक यात्री प्रतीक्षालय बनाया गए हैं, एक प्रतीक्षालय के नाम पर ढाई लाख रुपए से लेकर साढ़े तीन लाख रुपए तक की राशि निकली गई जबकि यह प्रतीक्षालय एक लाख रुपए से कम में बन सकता है।फिर यह लाखों रुपए कहा लगाए जनता के पैसे का विधायक दुरुपयोग कर रहे हैं।
MP ELECTION 2023 : बसपा के बाद सपा ने सिरमौर 68 से उतारा अपना कैंडिडेट
हैंड पंप के नाम पर लंबा गोलमाल किया है
सिरमौर के श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र दुआरानाथ मंदिर जहां सावन के महीने में लाखों की संख्या में श्रद्धालु जाते हैं आज तक वह सड़क नही बन पाई और अब चुनाव आया तो भूमिपूजन करवा रहें।
डभौरा में आज तक महाविद्यालय नही बनवा पाए डभौरा से क्या नाराजगी है विधायक जी की
अभी हालही में नष्टिगमा में 21 अगस्त को नियुक्ति पत्र वितरित हुए हैं जिसमे महाविद्यालय में 7 लोगों को नियुक्ति दी गई है उसमे भी भ्रष्टाचार किया गया अपने करीबियों एवं रिश्तेदारों को नियुक्ति दिलाई गई है।
लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति की गई है जब की महाविद्यालय में लैब ही नहीं है इसी तरह जिम के नाम पर लाखों की राशि निकल ली गई और जिम का नमो निशान तक नहीं हैविधायक ने जनता के पैसे का खूब दुरुपयोग किया है जवा अतरैला बाजार में सड़क नही है।
+ There are no comments
Add yours