MP ELECTION 2023 : बसपा के बाद सपा ने सिरमौर 68 से उतारा अपना कैंडिडेट
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का एलान हो चूका है सभी दाल अपना-अपना प्रत्यासी उतार रहे है इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने भी रीवा जिले के सिरमौर 68 से अपना प्रत्यासी लक्ष्मण तिवारी को बनाया है। आपको बता दे की समाजवादी पार्टी पिछले तीन विधानसभा चुनाव से लगातार अपना प्रत्यासी उतार रही किन्तु कोई भी ऐसा कैंडिडेट नहीं हुआ जो रिपीट हुआ हो इसी वजह से सपा की विचार धारा लोगो तक नहीं पहुंच रही और अपने ही कैंडिडेट का विरोध झेलना पड़ा।
REWA BREAKING NEWS : रीवा गैस सर्विसेज द्वारा किया जा रहा महाघोटाला ! उपभोक्ता परेशान
2008 में जगदीश यादव को पहली बार सपा ने मैदान में उतारा था जो 2500 वोटो के साथ पांचवे स्थान पर रहे, 2013 में रामलखन शर्मा को टिकट दी गई जो 3182 वोट के साथ चौथा स्थान हासिल किया, 2018 में भाजपा से नाराज़ प्रदीप सिंह पटना को उम्मीदवार बनाया गया जो 11,144 वोटो के साथ चौथा स्थान हासिल किया और इस बार लक्ष्मण तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है।
https://twitter.com/MPSamajwadi/status/1695765988992831635?s=08
लक्ष्मण तिवारी उमा भर्ती की पार्टी भारतीय जनशक्ति से मऊगंज विधानसभा से विधायक बने थे। उसके बाद भी कई बार निर्दलीय प्रत्यासी के टूर पर मैदान में उतरे किन्तु जीत हासिल नहीं कर पाए। इस बार वक्त बताएगा की सिरमौर से सपा का खता खुलता है अथवा नहीं।
+ There are no comments
Add yours