MP ELECTION 2023 : दलबदलू नेता कांग्रेस से कर रहे दावेदारी ! जिसकी भाजपा में नहीं गली दाल वो अब कांग्रेस में
जब से मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का एलान हुआ तब से दावेदारों के बीच भगदड़ मची हुई है, जिसकी अपनी पार्टी में दाल नहीं गल रही वो दूसरी पार्टी में जगह बनाने में लगे हुए है।
विचारधारा गत राजनीती ख़त्म होकर दलबदलूयो का बोलबाला हो चला है, पैसो के दम पर बाहरी प्रत्यासी दूसरे क्षेत्र की टिकट खरीद रहे है साथ ही कई ऐसे मौसमी नेता भी मैदान में खुम रहे है जो बाद में पैसा लेकर समर्थन कर देते और ऐसे ही व्यक्तियों का चुनावी दंगल में बोलबाला है जबकि वर्षो से पार्टी से जुड़े व्यक्ति को तवज्जो नहीं दी जाती है। ये ना सिर्फ एक पार्टी का हाल है बल्कि सभी पार्टयियो में यही चल रहा है।
MP BREAKING NEWS : आदिवासी बस्ती में मामा शिवराज ने ये क्या कर दिखाया ! बच्चो में खुसी की लहार
मध्यप्रदेश की रीवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले अभय मिश्रा इसका प्रमुख उदाहरण है, जो दलबदल कर जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते है। इसी जिले की एक प्रमुख विधानसभा सीट सिरमौर 68 है जहाँ बाहरी नेताओ ने अपनी आर्थिक इच्छा पूर्ति करने हेतु इस क्षेत्र की जनता को ठगा है।
MP ELECTION 2023 : बसपा के बाद सपा ने सिरमौर 68 से उतारा अपना कैंडिडेट
2008 में भाजपा के उम्मीदवार प्रदीप सिंह पटना जिनकी 2013 में टिकट कट गई फिर 2018 में सपा के टिकट पर चुनाव लडे और अब कांग्रेस से दावेदारी पेश कर रहे है जबकि कांग्रेस में कई ऐसे नेता है जो क्षेत्रीय होते हुए लगातार संघर्ष कर रहे है।
+ There are no comments
Add yours