REWA NEWS : “वर्तमान परिदृश्य में टीवी पत्रकारिता’ विषय पर विशेष व्याख्यान हुआ आयोजित
आज माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रीवा परिसर में अकादमिक प्रभारी श्री सूर्यप्रकाश जी के मार्गदर्शन में ‘वर्तमान परिदृश्य में टीवी पत्रकारिता’ विषय पर विशेष व्याख्यान का अयोजन किया गया।
REWA NEWS : शुभम पाण्डेय रहें मुख्य वक्ता
इस व्याख्यान के बतौर विषय ‘रिपब्लिक भारत’ के वरिष्ठ पत्रकार शुभम पाण्डेय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए टेलीविजन पत्रकारिता की आधुनिक कार्यशैली, नैतिकता व मौजूदा ट्रेंड्स से अवगत कराया। उन्होने अपने वक्तव्य में कहा कि आप जो न्यूज चैनल पर देखते हैं केवल वह नहीं होता, उसके पीछे एक टीम होती है।
REWA NEWS TODAY : 50% कमिशन को लेकर रीवा के पियूष पांडेय ने मचा दिया तहलका
जिसमें अनेक प्रकार की विधाओं जैसे स्क्रिप्ट राइटर, कैमरामेन, एडिटर, रिसर्चर, रिपोर्टर जैसे अनेक व्यक्तियों द्वारा संपन्न किया जाता है। किसी भी फॉर्मेट समाचार-पत्र या टेलीविजन की खब़र को पूर्ण तभी माना जाता है कि जब कि उसमें छः ककार (कौन, क्या कब, कहाँ, कैसे, क्यूँ ) सिद्धांत का पालन किया गया हो।
REWA NEWS : सजगता का रखें ध्यान
टीवी पत्रकारिता में हमेशा सजग रहने की आवश्यकता है क्योंकि टेलीविजन में डेड लाइन मिनिटों सेकेण्ड्स में बदल जाती है। टेलीविजन समाचारों को प्रस्तुति में सदा दोहराव से बचना चाहिए। किसी एक प्रकार के वीडियों को अलग-अलग एंगिल से दिखाने का हुनर टीवी पत्रकार में होना आवश्यक है साथ ही उन्होंने कहा कि हमेशा ध्यान रखें कि हमेशा सामान्य शब्दों का इस्तेमाल करें।
आज के दौर में खबरों का महत्व 2 चीजें मॉस और क्लास पर निश्चित करती हैं अतः ध्यान रखनें कि अति आवश्यकता हैं कि बिना प्रूफ व बिना पुष्टि के कोई भी खब़र को प्रसारित करने से बचना चाहिए।
REWA NEWS : समय की मांग अनुसार ढालना भी जरूरी- संदीप भट्ट
वहीं साीनियर सहायक प्राध्यापक डॉ. संदीप भट्ट ने कहा कि विशेष रूप से पिछले 25 से 30 सालों में पत्रकारिता के दौर में टेलीविजन ने विकास को अपनाया है और स्वयं को अपडेट किया है। अब 1 से डेढ़ मिनिट मे समचार कहने का चलन आरंभ हो गया है ऐसे में हमेशा बदलने का गुण आपको विकास के रास्ते पर प्रशस्त करेगा। इस विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का संचालन मीडिया शिक्षक श्री कपिल देव प्रजापति जी ने किया व आभार श्री राकेश येगल जी ने व्यक्त किया।
इस दौरान शिक्षक श्री नीरज तिवारी, श्री विनोद दुबे, श्री कुष्णकुमार सक्सेना, सुश्री तान्या गुप्ता, अंजली त्रिपाठी, सुमन मिश्रा के अलावा जनसंचार एवं पत्रकारिता के समस्त विद्यार्थी मौजूद थे।
+ There are no comments
Add yours