REWA NEWS TODAY : 50% कमिशन को लेकर रीवा के पियूष पांडेय ने मचा दिया तहलका
REWA NEWS TODAY
मध्यप्रदेश की राजनीति में फिर हड़कंप, ग्वालियर के बाद अब रीवा के पेटी कांट्रेक्टर संगठन का पत्र हुआ वायरल। वायरल पत्र में जबलपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से 50% कमीशनखोरी की शिकायत की गई है।
REWA NEWS : मामाओं का इतिहास कंस और शकुनि सा रहा है ! कविता पांडेय (कोंग्रेस नेता)
पूर्व में जब 50% कमिशन की चिट्ठी वायरल हुई थी तब मध्यप्रदेश के लगभग 40 जिलों में कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी के ऊपर FIR दर्ज हुई थी। अब देखना होगा की 50% कमिशन को लेकर रीवा के पियूष पांडेय ने जो बवाल कटा है उसका खामियाजा रीवा कांग्रेस को कितना भुगतना पड़ेगा।
मध्यप्रदेश की राजनीति में फिर हड़कंप, ग्वालियर के बाद अब रीवा के पेटी कांट्रेक्टर संगठन का पत्र हुआ वायरल. वायरल पत्र में जबलपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से 50% कमीशनखोरी की शिकायत. pic.twitter.com/llLtgCBj7x
— Rewa Congress (@rewa_congress) August 16, 2023
+ There are no comments
Add yours