रीवा आरटीओ ने ये क्या कर दिया ! ये कैसा आदेश दे दिया
रीवा आरटीओ विभाग द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार तराई अंचल में जाकर चाकघाट, डीह, एवं त्योथर तहसील में स्कूल बसों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया, जिसमें 5 स्कूल बसें बिना परमिट पाई गई, इन सभी बसों को जप्त कर सुरक्षार्थ थानों में खडा कराया गया। इसके अलावा कुछ स्कूल बसों को विद्यालय परिसर में ही विद्यालय प्रबंधन के सुपुर्दगी में दे कर वही खड़ा कराया गया है।
Sidhi Viral Video: सीधी विधायक के गले का फांस बना यह वायरल वीडियो
विद्यालय परिसर पर सुपुर्दगी में खड़े वाहनों से अगर विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रों का आवागमन किया जाता है तो उनके खिलाफ विद्यालय की मान्यता समाप्त करने के लिए कार्यवाही की जाएगी। जुलाई माह के चलते जिले भर की सभी स्कूलों में छात्रों का आवागमन काफी तेजी से हो रहा है । बच्चों के सुरक्षित आवागमन के लिए परिवहन विभाग द्वारा लगातार स्कूल बसों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसके अलावा परिवहन विभाग द्वारा लगभग सभी विद्यालयों को फोन कर, विद्यालय की सभी स्कूल बसों का दस्तावेज दुरुस्त कराने के लिए कहा गया । साथ ही बिना दस्तावेज की बसों को ना चलाने के लिए समझाईस भी दी जा चुकी है। परिवहन विभाग द्वारा रोजाना किसी न किसी स्कूल पर जाकर स्कूल बसों की जांच की जा रही है। यह चेकिंग अभियान नियमित तौर पर जारी रहेगा
+ There are no comments
Add yours