REWA NEWS LIVE : जुलाई का महीना आने से प्राइवेट स्कूल प्रबंधक के आगे मजबूर अभिवावक ! कमीशन के चक्कर में लूट रहा नैनिहालों का भविष्य
REWA (रीवा) बना लूट का अड्डा
जुलाई माह आते ही ना केवल जिले अपितु प्रदेश भर में स्कूल शिक्षा के नाम पर प्राइवेट स्कूल वाले जम के लूटते है, चाहे वो फीस के माध्यम से हो अथवा स्कूल ड्रेस एवं किताब के कमिशन के माध्यम से हो। यही इस समय रीवा जिले में धड़ल्ले से चल रहा है।
हालाँकि कल जिला प्रशासन ने हिम्मत दिखते हुए अग्रसेन बुक डिपो में छापा मारा और उसे सील कर दिया गया किन्तु अभी भी कई ऐसे बुक डिपो है जिनकी हर वर्ष लोग शिकायत करते है लेकिन कार्यवाही कभी नही होती।
Rewa News : रीवा कलेक्टर का बड़ा एक्शन ! अभिभावक के शिकायत पर दुकान सील
प्राइवेट स्कूल वालो पर भी हो कार्यवाही
बुक डिपो के साथ- साथ प्राइवेट स्कूल वालो के ऊपर भी कार्यवाही होनी चाहिए क्योंकि यह पूरा खेल कमीशन का है जिसमे स्कूल प्रबंधक और बुक डिपो वाले मिलकर खेलते है एवं अभिवावक को लूटते है।
LIVE NEWS TODAY : पाकिस्तान से आयी महिला ने सोशल मीडिया में मचाई धूम ! भारत की सुरक्षा खतरे में
REWA में ड्रेस वालो का भी फिक्स है परसेंटेज
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक PK स्कूल के सामने स्थित कंचन ड्रेसेस का भी कई स्कूल प्रबंधक से परसेंटेज फिक्स है इसी 10% के बल पर स्कूल वाले ड्रेस सप्लाई करवाते है जिससे इस त्रिगुट व्यापार के खेल से अभिभवावको को काफी नुकसान होता है।
आगे ऐसे ही आम जनता लुटती रहेगी या इस व्यवस्था से मुक्ति मिलेगी यह आप निश्चित करते है यदि अभिभावक एकजुट होकर आवाज़ बुलंद करेंगे तो संभव है की इससे निज़ाद मिलेगा।
+ There are no comments
Add yours