REWA POLITICAL NEWS : भाजयुमो मंडल अध्यक्ष की गुंडई आई सामने ! त्योंथर नगर परिषद में कार्यरत इंजीनियर को मिली धमकी
सीधी के बाद त्योंथर में भी भाजपा युवा नेता की दबंगई आयी सामने, त्योंथर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष और उनके पिता ने नगर परिषद में पदस्थ इंजीनियर को सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पर दी जान से मारने की धमकी।
भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अनुपम तिवारी ने दी है धमकी
त्योंथर:- सीधी के भाजपा नेता का मामला अभी तक ठंडा भी नही हुआ तो दूसरी तरफ रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा में भाजपा युवा नेता को सत्ता का कुछ इस तरह रौब चढ़ा की भाजुयमो मंडल अध्यक्ष अनुपम तिवारी और उनके पिता अशोक तिवारी ने नगर परिषद त्योंथर में पदस्थ इंजीनियर अशुतोष तिवारी को फोन पर ही कहा की अगर सड़क निर्माण का निरीक्षण करोगे तो जान से मार दिया जाएगा
आपको बता दे कि पूर्व में भी इन्ही ठेकेदारों के द्वारा कई सड़को का निर्माण कार्य कराया गया था जिसकी आज भी जांच कराई जाय तो हकीकत सामने आ सकती है। बताया जाता है कि वार्ड वासियो के शिकायत पर हो रहे घटिया निर्माण के कार्यो को इंजीनियर के द्वारा कार्य को रुकवाया गया था और मापदंड के अनुसार कार्य करने को कहा गया था लेकिन उक्त पेटी कांट्रेक्टर ने अपनी सत्ता पक्ष का रौब दिखाते हुए मापदंड के अनुसार कार्य नही कर रहे थे जिसे पुनः शिकायत पर इंजीनियर आशुतोष तिवारी ने जाकर कार्य को रुकवाए थे इसी बात को लेकर मामला आगे बढ़ा।
Rewa Crime News : रीवा में महिला ने इज़ाद किया किया चोरी करने का नायब तरीका ! जिला SP हैरान
कामेश्वर पाठक है ठीकेदार
आपको बता उक्त सड़क का ठेकेदार कामेश्वर पाठक है जो भाजयुमो मंडल अध्यक्ष का करीबी है, वंहा के नागरिको का कहना है की कामेश्वर पाठक को ठेका भी अनुपम तिवारी ने ही अपनी राजनीतिक पकड़ के दम पर दिलवाया है एवं 50% का कमीसन खोर है।
पूरे मामले में इंजीनियर अशुतोष तिवारी ने सोहागी थाने सहित कलेक्टर रीवा, एसपी रीवा,एसडीओपी त्योंथर,संभागीय संयुक्त संचालक, संभागीय अधीक्षण यंत्री, संभागीय कार्यालय यंत्री, परियोजना अधिकारी जिला शहरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व त्योंथर को प्रतिलिपि भेज कर कार्यवाही की मांग की गई है। लेकिन सत्ता पक्ष के दवाव में अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई न ही पुलिस के द्वारा कोई पूछताछ की गई।
त्यौंथर विधायक भी बचने में लगे हुए है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार त्यौंथर भाजपा विधायक श्याम लाल द्विवेदी अनुपम तिवारी नमक गुंडा को बचने में लगे हुए है, विपक्षी नेताओ का कहना है की सत्ता द्वारा सरंक्षण प्राप्त ये गुंडे इतना आमदा हो गए है कि ना केवल भोली भाली जनता को परेशां करती है अपितु सरकारी अधिकारियो को भी धमकाती है।
उक्त मामले को लेकर अगर प्रशासन के द्वारा कार्यवाही नही की जाती है तो नगर परिषद के कर्मचारी काम बंद कर अनशन पर बैठने की धमकी दी है।
वही सोहागी थाना प्रभारी ने उक्त मामले में कहा कि जांच एवं पूछताछ की जा रही है साक्ष्य मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
+ There are no comments
Add yours