REWA LIVE NEWS : नगर परिषद सिरमौर में सीएम के कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण ! लाडली बहनो को सीएम ने दिलाई शपथ
रीवा : मध्य प्रदेश सरकार की अति लाभकारी योजना मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त मामा शिवराज सिंह चौहान द्वारा “लाड़ली बहना योजना” का हितलाभ उनके खातों में वन क्लिक से वितरित कर सौगात दी है। नगर परिषद सिरमौर के परिसर में “लाड़ली बहना योजना” की दूसरे राशि कार्यक्रम का मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ एस बी सिद्दीकी के निर्देशन में भव्य आयोजन किया गया ।
Rewa Crime News : रीवा में महिला ने इज़ाद किया किया चोरी करने का नायब तरीका ! जिला SP हैरान
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ एस बी सिद्दीकी, अध्यक्ष निज – सचिव मनोज सोनी , पार्षद हीरा सिंह, पार्षद विशाल गुप्ता, पार्षद गीता आदिवासी , अजय पांडेय, अशोक यादव, अश्वनी तिवारी, किशन सिंह, मोतीलाल मुडहा एवम महिला मोर्चा अध्यक्ष सौदामिनी गुप्ता , भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अनीता कचेर, बंदना सोनी , आगनवाड़ी कार्यकर्ता संगीता शुक्ला, सरला मिश्रा, अनुराधा पांडेय, किरण पांडेय , नीलम सिंह, सुशीला सिंह ,सुनीता पांडेय , क्रांति पांडेय सम्मानित पार्षद प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधिगण , समाजसेवी, महिला बाल विकास अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका, लाडली बहनें तथा बड़ी संख्या में स्थानीय जन , महिलाए उपस्थित रही ।
Vande Bharat Train 2023 : भगवामय हुई वन्दे भारत ट्रैन ! हरा रंग को लेकर मचा हड़कंप
लाडली वाहनों ने ली शपथ
नगर परिषद सिरमौर के वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक में शासन के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लाडली बहनों की प्रस्तुत सूची के अनुसार लाडली बहना सेना का गठन किया गया ।
जिसमें प्रत्येक वार्ड में लाडली बहना सेना प्रभारी एवं सह प्रभारी सहित सदस्यों की नियुक्ति महिला एवं बाल विकास द्वारा गई ।
आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लाडली बहना सेना के सदस्यों एवम लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को शपथ दिलाई गई ।
+ There are no comments
Add yours