जनार्दन मिश्रा को मिला नोटिस
रीवा धानेन्द्र भदौरिया – लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा लोकसभा क्षेत्र में 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। प्रत्येक उम्मीदवार को निर्धारित प्रपत्र में निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्धारित तिथियों में चुनाव खर्च का विवरण प्रस्तुत करना अनिवार्य है। उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत चुनाव खर्च के विवरण में कई कमियाँ पाए जाने पर कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफीसर श्रीमती प्रतिभा पाल ने तीन उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया है। नोटिस का दो दिवस में संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत करने एवं व्यय लेखा में समुचित सुधार के निर्देश दिए गए हैं।
जारी अलग-अलग नोटिस में भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा को नोटिस दिया गया है। नोटिस के अनुसार चार वाहनों का व्यय लेखा तथा मऊगंज, देवतालाब एवं गुढ़ चुनाव कार्यालयों का व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया है। इसी तरह 13 अप्रैल को सिरमौर में आयोजित सभा, देवतालाब में आयोजित रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की रैली एवं सभा में हुए व्यय में तथा प्रस्तुत व्यय लेखा में दो लाख 23 हजार 547 रुपए का अंतर पाया गया है। नामांकन दिनांक से 16 अप्रैल की स्थिति में प्रस्तुत किए गए व्यय लेखे में भी अंतर पाया गया है। इसी तरह इंडियन नेशनल कांग्रेस से उम्मीदवार नीलम अभय मिश्रा को भी नोटिस दिया गया है। द्वितीय व्यय लेखा निरीक्षण में 4 अप्रैल को वृंदावन गार्डन एवं गंगोत्री गार्डन में सभा में व्हीएसटी एवं व्हीव्हीटी द्वारा कुल 13 लाख 17 हजार 326 रुपए का खर्च दर्शाया गया है। जबकि व्यय लेखे में खेल 65 हजार रुपए का व्यय प्रस्तुत किया गया है। नामांकन दिनांक से 16 अप्रैल की स्थिति में प्रस्तुत व्यय लेखे में 16 लाख 22 हजार 704 रुपए का अंतर पाया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट अभिषेक मास्टर बुद्धसेन पटेल को भी नोटिस दिया है। उम्मीदवार द्वारा द्वितीय लेखा निरीक्षण में प्रस्तुत किए गए व्यय लेखा विवरण में देवतालाब के कार्यालय का खर्च नहीं जोड़ा गया है। चुनाव प्रचार के लिए 68 वाहनों की अनुमति ली गई है। इनमें से केवल 38 वाहनों की ही प्रविष्टि व्यय लेखा में की गई है। वाहनो की प्रचार सामग्री एवं ईधन की राशि का भी विवरण नहीं दिया गया है। नामांकन दिनांक से 16 अप्रैल तक की अवधि में विभिन्न मदों में दर्ज की गई चुनाव खर्च की राशि तथा प्रस्तुत किए गए व्यय लेखा में 17 लाख 86 हजार तीन रुपए का अंतर है।
+ There are no comments
Add yours