मऊगंज आवकारी सर्किल प्रभारी शबनम बेगम के संरक्षण में चल रही अवैध पैकारी
धानेन्द्र भदौरिया रीवा – मध्यप्रदेश सरकार की आबकारी नीति का उल्लघंन करते हुए मऊगंज शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे और बस स्टैंड के बीचो-बीच संचालित शराब दुकान से शहर की आबोहवा तो बिगड़ ही रही साथ ही समूचे क्षेत्र में अवैध पैकारी भी जोरों पर है प्रदेश की नामी शराब कंपनी शोम ग्रुप के आतंक का दंश मऊगंज का सभ्य समाज झेल रहा है!
ज्ञात हो की पूर्व में चाक मोड़ स्थित शराब दुकान को हटाने के लिए मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने धरना प्रदर्शन तक किया था लेकिन वावजूद इसके उक्त शराब दुकान अंगद के पैर की तरह आज भी जमी है और उसी उक्त दुकान से शहर में अवैध पैकारी करते हुए समूचे मऊगंज को नशे की गिरफ्त में लाकर खड़ा कर दिया गया है!
जब इस उक्त शराब दुकान के संबंध में आबकारी विभाग के मऊगंज बीट प्रभारी एसआई शबनम बेगम से संपर्क करने की कोशिश की गई तो वह मिडिया के सवालों से बचते हुए नजर आई
अब सवाल यह उठता है कि ऐसे कर्तव्य विमुख जिम्मेदार अधिकारी के रहते स्वच्छ समाज की परिकल्पना कैसे की जा सकती हैं । खुले आम अवैध पैकारी और MRP से ज्यादा रेट पर शराब बेची जा रही अब आगे यह देखना होगा इस अवैध पैकारी पर आवकारी क्या कार्यवाही करता है या फिर इसी तरह अवैध रूप से पैकारी चलती रहेगी
इनका कहना है
जब सहायक आबकारी आयुक्त रीवा से इस मामले में जानकारी चाही गई तो उनका कहना है। मुझे इन मामलों से कोई लेना देना नही है जो लिखना हो लिखिए इस मामले में मैं कुछ नहीं कहना चाहता।
अनिल जैन सहायक आबकारी आयुक्त रीवा
+ There are no comments
Add yours