REWA LOCAL NEWS : डॉक्टर की लापरवाही से हुई सेना के जवान की मौत ! पूरा गांव शोक में डूबा
रीवा(REWA): जिले के त्योंथर तहसील के सोहागी थाना अंतर्गत अंजोरा गांव के निवासी शत्रुघ्न मिश्रा उम्र 38 वर्ष भारतीय सेना मे हवलदार के पद पर बेंगलुरु में तैनात थे, उनका लखनऊ के सेना के हॉस्पिटल में देहांत हो गया।
REWA NEWS : बी०आर० सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस सेवा से किया गया बर्खास्त ! बोला गोली चलाई नहीं छुआई है
REWA LOCAL NEWS : अचानक उठा पेट में दर्द
कुछ दिनों पहले अपने घर अजोरा अवकाश में आए शत्रुघ्न मिश्रा का परसो अचानक पेट दर्द करने लगा, तो परिवार वाले उनको आनन फानन में गंगाराम हॉस्पिटल प्रयागराज लेकर पहुंचे जहाँ बताया गया की हार्ट अटैक का मामला है इसलिए हार्ट के डॉक्टर के पास भेजा गया।
हार्ट के डॉक्टर ने बताया की पेट की ही समस्या है ना कि उनको हार्ट अटैक हुआ है,उसके बाद जवान के परिवार वाले उनको सेना के अस्पताल लखनऊ लेकर पहुंचे जहां इलाज शुरू होने के पहले ही शत्रुघ्न मिश्रा बेहोश हो गए उसके बाद कभी होश में आए ही नहीं
कल दिनांक 30 जुलाई को सेना के अस्पताल में उनकी मौत हो गई। शत्रुघ्न मिश्रा की मौत की खबर पाकर पूरा गांव शोक में डूब गया सभी लोग उनकी अंतिम दर्शन के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका अंतिम संस्कार 2 अगस्त 2023 को सुबह 8:00 बजे किया जाएगा।
REWA LOCAL NEWS : शोकाकुल परिवार
चाचा – राममूरत,श्याम मूरत,वेदप्रकाश , एवम भाई संजय मिश्रा,राजेश मिश्रा T.I,vijay mishra, रवी मिश्रा ,विनय मिश्रा , उनकी मां,बहन सरिता तिवारी ,बेबी ,माला,अर्चना,गुड़िया ,संगीता,मुन्नी दीदी, आरो, जीजा रामजी तिवारी एवम समस्त मिश्रा परिवार
+ There are no comments
Add yours