MAUGANJ NEWS : देवतालाब बिजली करंट घटना में 56 श्रद्धालु घायल सभी की स्थित सामान्य

Estimated read time 1 min read
Spread the love

MAUGANJ NEWS : देवतालाब बिजली करंट घटना में 56 श्रद्धालु घायल सभी की स्थित सामान्य

MAUGANJ NEWS : मऊगंज देवतालाब नईगढ़ी मिलाकर कुल 56 घायल श्रद्धालुओं का चल रहा उपचार

देवतालाब मंदिर प्रांगण के समीप बिजली तार टूटने के बाद टीन सेट में फैले करंट से भगदड़ की स्थिति बनी इस दौरान 56 श्रद्धालु घायल हुए जिनका मऊगंज नईगढ़ी देवतालाब अस्पताल में सभी डॉक्टरों की देखरेख में उपचार किया जा रहा है सभी कि हालत सामान्य है घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल नगर परिषद अध्यक्ष बृजवासी पटेल पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष तिवारी जिला पंचायत सदस्य पद्मेश गौतम अनीता सुमन कांग्रेस नेता राजू सिंह सेंगर पूर्व विधायक विद्यावती पटेल नेता आरबी शर्मा प्रवीण पांडे आईपीएस थाना प्रभारी अंकित सोनी सीएमएचओ बीएल मिश्रा करंट लगने की घटना जैसे ही लोगों तक पहुंची मदद के लिए सभी दौड़ पड़े इस घटना को लेकर शासन-प्रशासन स्वास्थ्य विभाग पूरी नजर बनाए हुए हैं।

REWA LOCAL NEWS : गंगाराम हॉस्पिटल प्रयागराज के डॉक्टर की लापरवाही से हुई सेना के जवान की मौत ! पूरा गांव शोक में डूबा

MAUGANJ NEWS : लेबर रूम में स्विफ्ट किया गया

वर्ष 2017 में मऊगंज को सिविल अस्पताल का दर्जा मिला था तब से अब तक बिल्डिंग निर्माण का कार्य चल ही रहा है इमरजेंसी परिस्थितियों में अब तक कोई स्पेशल वार्ड नहीं है वही करंट लगने की इस बड़ी घटना में मरीजों को नसबंदी रूम ओटी कक्ष एवं जमीन पर लेटा कर गैलरी में उपचार किया गया इतने बड़े सिविल हॉस्पिटल में इमरजेंसी वार्ड की कोई व्यवस्था नहीं।

MAUGANJ NEWS : दो दिन पहले मंदिर समिति प्रबंधन की बैठक हुई थी

देवतालाब शिव मंदिर मे सावन मेले को लेकर दो दिन पहले प्रशासन एवं मंदिर समिति द्वारा व्यवस्था को लेकर बैठक की गई थी किंतु बैठक बेनतीजा ही रही कुछ दिन पहले कांग्रेश पार्टी द्वारा देवतालाब नईगढ़ी मनिकवार में प्रदर्शन के माध्यम से मंदिर की व्यवस्था को लेकर ज्ञापन भी दिया गया था

खबर लगते ही दौड़ पड़े लोग सेवा के लिए

नगर परिषद अध्यक्ष बृजवासी पटेल एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चाय पानी फल फ्रूट नारियल पानी लेकर सेवा करने पहुंच गए वहीं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भी स्वास्थ्य व्यवस्था बनाने में भूमिका निभा रहे थे शाम 7:00 बजे तक करंट से पीड़ित व्यक्तियों को स्वास्थ्य में सुधार देखते हुए चिकित्सकों द्वारा छुट्टी भी दे दी गई है

अन्य खबरे

यह भी पढ़े

+ There are no comments

Add yours