REWA NEWS : बी०आर० सिंह को गिरफतार कर पुलिस सेवा से किया गया बर्खास्त ! बोला गोली चलाई नहीं छुआई है
रीवा(REWA) : दिनांक 27.07.23 को थाना प्रभारी सिविल लाइन श्री हितेन्द्र नाथ शर्मा के उपर थाना परिसर स्थित उनके कक्ष में पिस्टल से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी पूर्व उनि बी०आर० सिंह के विरूद्ध के थाना सिविल लाइन में अप०क्र० 409/2023 धारा- 307,294,506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफतार किया गया है।
Rewa Police Golikand: एसआई बीआर सिंह ने किया आत्म समर्पण
मामले की जांच/विवेचना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा श्री अनिल सोनकर के नेतृत्व में एस आई टी टीम के द्वारा की जा रही है एवं घायल निरीक्षक हितेंद्र नाथ शर्मा का ईलाज जबलपुर ,भोपाल एवं रीवा के डॉक्टर की टीम के द्वारा किया जा रहा है ,गोली शरीर से निकाल दी गयी है डॉक्टरों द्वारा घायल टी आई हितेंद्र नाथ शर्मा की स्थिति स्थिर बताई गई है, डॉक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ पर लगातार निगरानी रखी जा रही है उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा श्री मिथलेश शुक्ला द्वारा पूर्व उनि ब्रजराज सिंह को पुलिस सेवा से बर्खास्त किया गया है ।
+ There are no comments
Add yours