अवैध रेत कारोबारी ने अपने सिक्योरिटी गार्ड के साथ की मारपीट , सिक्योरिटी गार्ड का टूटा हाथ और कट गई ऊँगली
रीवा – जिले भर में इस समय अवैध बालू ठीहे का व्यापार खूब फल फूल रहा है। खनिज विभाग की उदासीनता के चलते नहीं होती कार्यवाही। इसी का नतीजा है कि बीती रात्रि रिंग रोड रीवा में संचालित बालू ठीहा व्यापारी मुनेंद्र प्रसाद मिश्रा द्वारा अपने ही सिक्योरिटी गार्ड की बेदम पिटाई कर दी गई जिससे सिक्योरिटी गार्ड राजेश प्रसाद द्विवेदी का हाथ में गंभीर चोट आई है एवं एक उंगली भी कट गई है।
ओवर टाइम ड्यूटी करने का पैसा मांगने पर हुई बेदम पिटाई
सिक्योरिटी गार्ड राजेश प्रसाद द्विवेदी का कहना है मुनेंद्र प्रसाद मिश्रा के यहाँ मै चौकीदारी करता हूँ वह रात में कही से आये तो मै उनसे अपने ५ दिन ओवरटाइम जो किया था उसका पैसा माँगा तो मुझे भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और मेरी पिटाई करने लगे जिससे मेरा हाथ टूट गया (बयान के आधार पर ) और एक ऊँगली कट गई है। आपको बता दें कि मुनेंद्र प्रसाद मिश्रा जो अबैध रेत का अवैध व्यापारी द्वारा मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि गार्ड द्वारा मेरी शराब के नशे में पिटाई की गई है जिससे मेरे सर में चोट आई है। जब की सिक्योरिटी गार्ड द्वारा कहा गया कि मै कोई नशा नहीं करता हूँ। वह खुद देश के सारे नशे करते हैं।
इनका कहना है
रीवा शहर में दो बैध रेत भंडारण के ठीहे संचालित हो रहे हैं इसके अलावा कोई भी बैध नहीं है। मुनेंद्र प्रसाद मिश्रा के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है हम जांच के उपरांत ही कुछ बता पाएंगे।(दीपमाला तिवारी खनिज अधिकारी रीवा )
आप को बता दें रीवा शहर में रेत माफियाओं का हौसला बुलंद है इसका सबसे बड़ा उदाहरण है खनिज विभाग की उदासीनता सवाल यह उठता है कि जब खनिज विभाग को पता है कि शहर में सिर्फ दो बैध भण्डारण के लाइसेंस दिए गए हैं तो उनके अलावा कैसे सैकड़ों की तादात में रेट भण्डारण के ठीहे चल रहे हैं। क्या खनिज विभाग को इसकी जानकारी नहीं है अगर जानकारी नहीं है तो यह सबसे बड़ा सवाल है।
+ There are no comments
Add yours