Congress party’s caste ticket distribution: कांग्रेस पार्टी का जातिगत टिकट बंटवारा

Estimated read time 1 min read
Spread the love

Congress party’s caste ticket distribution: कांग्रेस पार्टी का जातिगत टिकट बंटवारा

Congress party’s caste ticket distribution: 17 नवंबर को होने वाले राज्यसभा चुनाव की कांग्रेस ने नवरात्र में नई शुरुआत करते हुए पहली सूची जारी की है जिनमें से 230 विधानसभा के 144 प्रत्याशियों की लिस्ट आई है।

वहीं राहुल का जातिवाद जनगणना कराने का सपना साकार होता हुआ दिख रहा है। कांग्रेस की जारी की गई पहली लिस्ट में ओबीसी के 39 और सामान्य के 47 उम्मीदवार है, जिनमें से 19 महिलाएं है यानी 13.14% और 65 युवा है यानी 45.13% और 05 दलबदलू है यानी 3.47%

कांग्रेस की पहली सूची में सामान्य को 47 टिकट मिला यानी 32.63% ,ओबीसी (OBC) को 39 टिकट मिला यानी 27.08% ,एससी (SC) को 22 टिकट मिला यानी 15.27%, एसटी (ST) को 30 टिकट मिला यानी 20.83% और अल्पसंख्यक ( 1 मुस्लिम और 5 जैन) को 6 टिकट मिला यानी 4.16%

अन्य खबरे

यह भी पढ़े

+ There are no comments

Add yours