एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के चुनावी स्टेडियम में पहले टॉस जीतकर चार चरणों में 136 प्रत्याशियों की घोषणा की 59वें दिन कांग्रेस ने मैदान संभाला ।
एमपी विधानसभा चुनाव 2023: नवरात्रि के पहले दिन यानी रविवार को एक नई शुरुआत करते हुए कांग्रेस ने 203 विधानसभा सीटों के मुकाबले 144 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के ऐलान कर दिए हैं इन सीटों में 96 विधायकों में 68 को फिर से मैदान मे उतरने का मौका दिया गया है। 5 विधायकों के टिकट काटकर पैवेलियन में बैठा दिया है।
भाजपा से कांग्रेस आए पांच नेताओं को भी अपनी टीम में जगह दी है। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुकाबले बुदनी में अभिनेता विक्रम मस्ताल को मैदान में उतारा है। दतिया में गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के सामने अवधेश नायक को टिकट दिया गया है। अवधेश भाजपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे हैं।
विपक्षी पार्टी से आए मेहमानों का भी हुआ स्वागत…
ग्वालियर ग्रामीण सीट पर बसपा से पिछले चुनाव लड़े साहब सिंह गुर्जर को प्रत्याशी बनाया है भांडेर में पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया, पोहरी से उपचुनाव लड़े कैलाश कुशवाहा को दोबारा टिकट दिया वहीं पिछोर में केपी सिंह की जगह शैलेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया। उनके पिता भानूप्रताप सिंह विधायक रहे हैं। सपा से आए कपिध्वज सिंह और अनुभा मुंजारे को भी टिकट मिला है।
सिंधिया के साथ भाजपा में गए और फिर कांग्रेस में लौटे बैजनाथ यादव कोलारस से प्रत्याशी बनाए गए। यहां भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को टिकट की उम्मीद थी। वीरेंद्र हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए। मुंगावली से राव यादवेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है। सुरखी से परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के जनपद अध्यक्ष नीरज शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है।
कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे 22 में से 18 मंत्रियों को टिकट मिला है। भोपाल दक्षिण-पश्चिम से कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा भी मंत्री थे, पर इनका टिकट अभी रोका गया है। भोपाल दक्षिण-पश्चिम से संजीव सक्सेना की भी दावेदारी है। भोपाल उत्तर से विधायक व मंत्री रहे आरिफ अकील का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता, इसलिए वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, इस सीट का टिकट भी अभी रोका गया है।
+ There are no comments
Add yours