Bande Bharat Express: विंध्य को मिली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की बड़ी सौगात । विंध्यवासि में खुशी की लहर
Bande Bharat Express: आखिर जद्दोजहद के बाद बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन विंध्य को मिल ही गई। रीवा से राजधानी भोपाल तक यह ट्रेन प्रति दिन दौड़ेगी। बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 10 अक्टूबर से प्रति दिन चलेगी। इसका नोटिफिकेशन रेलवे जारी कर दिया है । इस ट्रेन का रीवा से चलने का समय सुबह 5.30 मिनट पर है भोपाल पहुंचने का समय है दोपहर 1.30 बजे।
विंध्य वासियों की ये मांग प्रधानमंत्री मोदी से काफी समय से चल रही थी इस मांग उस वक़्त जय उठी जब प्रधानमंत्री मोदी का रीवा दौरा हुआ था। मगर किन्ही ऑफिसियल कारणों से प्रधानमंत्री इस ट्रेन को हरी झंडी नहीं दे पाए थे। हमारे टीम से सिरमौर से भाजपा विधायक दिव्यराज सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री जी विंध्य के विकास ही नहीं मध्य प्रदेश के विकास को लेकर कहा करते हैं आप लोग हमें सुझाव दी जिए अपने क्षेत्र में कितना विकास कर सकते हैं क्या चाहते हैं हम आप को मुहैया कराएँगे। केंद्र सरकार भरपूर सहयोग करेगी और उसी का नतीजा है की आज विंध्य को ये बड़ी सौगात मिली निश्चित तौर पर ये बड़ी उलब्धि है।
विंध्य वासियों में खुशी की लहर है जब से यह नोटिफिकेशन जारी हुआ है तब से उनको भी ये एहसास होने लगा है की हम विकास की ओर अग्रसर हैं।
रीवा से भोपाल की ओर जाने वाली अभी सुबह में कोई ट्रेन नही थी लिहाजा लोगों को काफी परेशानी होती थी। मगर अब ये परेशानी और शिकायत दूर हो गई है।अब आप सभी इस बंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का लुफ्त उठा सकते हैं।
+ There are no comments
Add yours