MCU Rewa : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय रीवा परिसर के भवन का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल शामिल हुए।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस कार्यक्रम में वर्चुअली रूप से जुड़े।
उन्होंने विश्वविद्यालय के रीवा परिसर के निर्माण पर विद्यार्थियों एवं प्रदेश को शुभकामनायें प्रेषित की।अतिथिगणों का स्वागत विश्वविद्यालय परिसर में बैगा जनजाति के ढोल-बाजे के साथ किया गया। जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अपने मुख्य उद्बोधन में कहा रीवा का यह भव्य परिसर विंध्य में पत्रकारिता शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने डिग्री कॉलेज, मेडिकल, पॉलिटेक्निक जैसे संस्थानों के विकास की कड़ी में रीवा परिसर को एक और उपलब्धि बताया। बिल्डिंग के आर्किटेक्चर की सराहना करते हुए बिल्डिंग निर्माण के संघर्ष को भी स्मरण किया। श्री शुक्ल ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय को शिक्षा और समाज निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण बताते हुए विश्वविद्यालय से और व्यापक भूमिका का आह्वान किया।
जनसंपर्क मंत्री ने तत्काल प्रभाव से परिसर में बालिका छात्रावास एवं शिक्षक आवास के निर्माण की भी घोषणा करते हुए परिसर में भूमि पूजन भी किया गया।
जनसंपर्क मंत्री ने परिसर के नव निर्मित टीवी स्टूडियो “MCU दर्शन” का भी उद्घघाटन कर शिक्षक कपिल देव प्रजापति के नेतृत्व में एमए-जनसंचार की विद्यार्थी प्राची पाण्डेय को साक्षात्कार देकर टीवी स्टूडियो का आरंभ किया। इस अवसर पर परिसर में पौधा रोपण भी किया।
कुलगुरु प्रोफेसर डॉ. के.जी. सुरेश ने अपने संबोधन की शुरुआत में मुख्यमंत्री एवं विशिष्ट अतिथिगणों का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने यह भी बताया कि इंडिया टुडे की रैंकिंग में माखनलाल विश्वविद्यालय टॉप 10 में आता है और यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने रीवा परिसर के निर्माण की तेजी को सराहते हुए परिसर की प्रशंसा की और आने वाले दिनों में परिसर को अधिक व्यापक और भव्य रूप देने की बात कही। उन्होंने कहा कि भोपाल एवं रीवा परिसर में ग्रामीण पत्रकारिता एक अहम भूमिका निभा रही है।
माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के महत्व को बताते हुए कहा कि प्रदेश के गांव-गांव तक माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय ने कंप्यूटर की शिक्षा को पहुंचाया है। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय केंद्र और राज्य शासन से अनुदान दिए बगैर अपने बलबूते पर कर्मचारियों का वेतन भी देता है और परिश्रम का निर्माण भी करता है। यह पूरे देश के विश्वविद्यालयों के लिए स्वायत्तता के दृष्टि से एक रोल मॉडल है।
विश्वविद्यालय अकादमिक मेंटर डॉ. मणिकंठन नायर ने विश्वविद्यालय की अबतक की विकास यात्रा के बारे में बताया जबकि रीवा परिसर के अकादमिक प्रभारी डॉ. सूर्य प्रकाश नें रीवा परिसर का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पूर्व मंत्री एवं रीवा महाराज मंत्री पुष्पराज सिंह, नगर निगम अध्यक्ष वेंकटेश्वर पांडे और कलेक्टर प्रतिभा पाल ने भी कार्यक्रम में अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों को डॉक्टर केजी सुरेश द्वारा स्मृति चिन्ह देखकर आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में डॉक्टर सूर्य प्रकाश द्वारा रचित पुस्तक “मैं कवि नहीं” का भी विमोचन किया गया। इस लोकार्पण समारोह में रीवा संभाग के अनेक प्रबुद्ध नागरिक एवं विश्वविद्यालय के छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन रीवा परिसर के प्रशासनिक अधिकारी डॉ बृजेन्द्र शुक्ल ने किया जबकि आभार विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. डॉक्टर अविनाश बाजपेयी जी ने व्यक्त किया।
ज्ञातव्य है कि, इस कार्यक्रम में उप कलसचिव दीपेन्द्र बघेल, प्रशासनिक प्रभारी डॉ. ब्रजेन्द्र शक्ल, सहायक प्राध्यापक संदीप भट्ट, रवि साहू सहित फैकल्टी, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
+ There are no comments
Add yours