TRS College Rewa में मंत्री की घोषणाओं पर नहीं हुआ अमल, हड़ताल पर गए संविदा कर्मचारी
TRS College में जन भागीदारी समिति विद्वानों ने किया कक्षाओं का बहिष्कार टीआरएस कॉलेज में जन भागीदारी एवं समिति अतीत विद्वानों ने आज दिनांक 10 तारीख से अनिश्चितकाल के लिए कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया है।
बहिष्कार करने की वजह अतिथि विद्वानों को प्राप्त होने वाला मानदेय है इसके पूर्व महाविद्यालय के जन भागीदारी समिति थी विद्वानों को प्रति माह की दर से मानदेय का भुगतान किया जाता था लेकिन अभी हाल ही की जनभागीदारी समिति की बैठक में टीआरएस कॉलेज प्राचार्य के द्वारा 20 वर्ष पुराने ऑर्डिनेंस को ही बदल दिया गया जो प्रतिमाह की जगह प्रतिदिन का मानदेय निर्धारित कर दिया गया जो अतिथि विद्वानों को बिल्कुल मंजूर नहीं है टीआरएस कॉलेज में 6 अक्टूबर को कॉलेज के दरबार हाल का लोकार्पण करने आए कैबिनेट मंत्री राजेंद्र शुक्ल के द्वारा₹25000 प्रति माह की घोषणा प्राचार्य के द्वारा करवाई गई
और बाद में उस नियम को बदलकर प्रतिदिन के हिसाब से लागू कर दिया गया जो मध्य प्रदेश सरकार ने विरुद्ध अतिथि विद्वानों के साथ किया वही टीआरएस प्राचार्य ने जनभागीदारी समिति अतिथि विद्वानों के साथ किया है जो जनभागीदारी समिति थी विद्वानों को बिल्कुल मंजूर नहीं है जनभागीदारी समिति विद्वानों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक हम कक्षाओं में वापस नहीं जाएंगे क्योंकि हमें फिक्स प्रतिमाह की दर से मानदेय प्राप्त होता था और वही मानदेय हमें चाहिए नया ऑर्डिनेंस स्वीकार नहीं है ।
+ There are no comments
Add yours