TRS College Rewa: ईओडब्ल्यू के आरोपी रीवा के चर्चित महाविद्यालय टीआरएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर रामलला शुक्ला को बहाल कर दिया गया है.
आप को बता दें हायर एजुकेशन द्वारा शासकीय टीआरएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डा. रामलला शुक्ला के निलंबन को बहाल करने का आदेश दिया है। डा. शुक्ला को शासकीय कॉलेज बुढ़ार जिला शहडोल में पदस्थ किया गया है।
गौरतलब है कि डा. शुक्ल पर 14.9 करोड़ को वित्तीय अनियमितता के चलते विभाग द्वारा 28 अक्टूबर 2020 को निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा सागर संभाग नियत किया गया था.
अब एक वर्ष से अधिक समय से निलंबित अधिकारियों के निलंबन को बहाल करने के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा गठित समिति की बैठक ने प्रोफेसर शुक्ला के निलंबन को बहाल करते हुए रीवा संभाग के अतिरिक्त अन्य संभाग के आदिवासी जिले के महाविद्यालय में पदस्थ किए जाने का निर्णय लिया गया है इसी तारतम्य में प्रोफेसर शुक्ला को बुढार शासकीय कॉलेज में पदस्थ किया गया है।
+ There are no comments
Add yours