मध्यप्रदेश सरकार का रिर्पोट कार्ड-नीति आयोग
मध्य प्रदेश की वर्तमान सरकार ने राज्य के लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने में पूरी तरीके से मेहनत की है। कभी बीमारू राज्य कहा जाने वाला मध्य प्रदेश अब हर क्षेत्र में प्रगति की ओर अग्रसर है ।
गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम-
यह केवल अब एक राजनीतिक नारा नहीं रहा है , बल्कि यह बात हाल ही में आई नीति आयोग की ‘राष्ट्रीय बहु आयामी गरीबी सूचकांक’ एक प्रगति संबंधी समीक्षा 2023 रिपोर्ट में स्पष्ट है । प्रदेश की शिवराज सरकार जनlकल्याण कार्यक्रमों और कमजोर वर्ग आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए लगातार जुटी हुई हैं।
नीति आयोग ने 17 जुलाई में मल्टी डाइमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्स जारी किया। जिसमें बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में 15.94 प्रतिशत लोग गरीबी से बाहर हुए हैं। कुल मिलाकर 1.36 करोड़ लोग गरीबी सीमा से बाहर हुए हैं।
सीएम ने कहा :
इन सब कार्यों के परिणाम स्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वर्ष 2030 की समय सीमा से पहले ही एसडीजी लक्ष्य यानी सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ गया है इससे सभी का विकास सुनिश्चित करने और गरीबी हटाने के लक्षण को बल मिला है और सरकार और शासन की इस लक्ष्य के लिए प्रतिबंधकता भी अच्छी है।
मध्य प्रदेश वासियों के लिए यह गर्व का विषय है कि देश में कोविड महामारी के दौरान भी अपनी अर्थव्यवस्था नही बिगड़ी राज्य के इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जिक्र संसद में भी हुआ है की देश के कई राज्यों की तुलना में प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि पर मध्य प्रदेश का प्रदर्शन बहुत बेहतर रहा है।
राज्य में प्रति व्यक्ति आय विगत 3 वर्षों में 1,03,654 रुपए से बढ़कर 1,40,583 हुई है और यह आर्थिक प्रगति का पुख्ता संकेत है।
मध्य प्रदेश का बुनियादी ढांचा बजट 2002-03 में 3,878 करोड रुपए से बढ़कर 2023-24 में 56,464 करोड़ रुपए हो गया है ।
मध्य प्रदेश में जीएसडीपी की 6.65 दसकीय विकास दर बनाए रखने में सफलता प्राप्त की है ।
2022-23 में राज्य की जीएसडीपी आधार वर्ष 2011-12 के स्थिर मूल्य पर 7.06% बड़ी जो भारत के सकल घरेलू उत्पाद में 6.1 के वृद्धि से अधिक है ।
इसी अवधि में राज्य में प्रति व्यक्ति आय 38,497 रुपए से बढ़कर 65,023 रुपए हो गई जो 70 की वृद्धि दर्शाती है।
प्रचलित भावों के आधार पर राज्य की प्रति व्यक्ति शुद्ध आय वर्ष 2021-22 में 1,21,594 रुपए से बढ़कर वर्ष 2022-23 (अग्रिम) में 1,40,583 हो गई,जो 15.62% की वृद्धि दर्शाती है।
+ There are no comments
Add yours