PATWARI SCAM NEWS : नरोत्तम मिश्रा का बेतुका बयान ! फिर हो गया व्यापम जैसा कांड
कैसे बन सकता ये संयोग ?
मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा का रिजल्ट हाल ही में घोसित हुआ है जिसमे की टॉप 10 में से 7 विद्यार्थियों का सेण्टर एक ही कालेज एवं लगभग 1000 लड़के इसी सेण्टर से पास हुए है। यह एक संयोग नहीं हो सकता अपितु एक सोची समझी रणनीति है जिसके तहत 15-15 लाख में सीट बेचीं गई है चूँकि कालेज BJP विधायक का और शिवराज सरकार लाने में उक्त विधायक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
PATWARI NEWS : 11 प्रश्न डिलीट होने के बावजूद पूजा शर्मा के 183 अंक ! मामा के राज में ये क्या हो रहा
जैसा की नरोत्तम मिश्रा कह रहे है की सभी लड़के अलग अलग दिन पेपर दिए है तो वो टॉपर ही सामने क्यू नहीं आते जो मेहनत करके पास हुए है। यदि परीक्षा निष्पक्ष ही हुई है तो 11 सवाल डिलीट होने के बाद पूजा शर्मा के 183 अंक कैसे?
कहाँ है PATWARI पूजा शर्मा ?
घोसित हुए पटवारी रिजल्ट में 11 सवाल डिलीट होने के बाद पेपर 178 नंबर का बचता है तो ये पूजा शर्मा 183 अंक लेकर कहा चली गई।
+ There are no comments
Add yours