REWA BREAKING NEWS : भोपाल में ये क्या हो गया रीवा के इस परिवार के साथ ! घर में पसरा मातम
फोटो में दिख रहा ये परिवार मध्य प्रदेश के रीवा जिले के निवासी है जो विस्वकर्मा जाति समूह से आते है। फोटो में देखने से ऐसा लगता है की कितना हस्ता खेलता हुआ परिवार है किन्तु महिला के आंखे में चिंता साफ़ तौर पर देखी जा सकती है, जो मौत की वजह बनी।
Rewa News: इस शख्स को आप किस नाम से पुकारेंगे! ब्लैक लिस्टेड शिक्षक, ठेकेदार भू माफिया, शराबी शिक्षक
REWA के इस परिवार ने कर लिया आत्महत्या
जी हां सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल इन्होने अपने पुरे परिवार के साथ आत्महत्या कर लिया। पहले बच्चो को जहर दिया और फिर पति पत्नी दोनों फांसी पर झूल गए।
क्या थी वजह
आत्महत्या के पीछे प्रमुख वजह क्या रही पूर्णतया साफ़ नहीं हो पाया है किन्तु पुलिस द्वारा प्राप्त सुसाइड नोट से अत्यधिक कर्ज होना वजह बताई जा रही है। हालाँकि भोपाल पुलिस जाँच में जुटी हुई है।
+ There are no comments
Add yours