Rewa News: इस शख्स को आप किस नाम से पुकारेंगे! ब्लैक लिस्टेड शिक्षक, ठेकेदार भू माफिया, शराबी शिक्षक
Rewa News: रीवा नगर निगम क्षेत्र में कोई भी ठेका हो इनकी मौजूदगी अनिवार्य है। हालांकि यह अस्पताल के ठेके में ब्लैक लिस्टेड हो चुके हैं। अस्पताल में शराब पीते शिक्षक महोदय पुलिस के हाथ भी चढ़ चुके हैं। लेकिन साहब कोई फर्क नहीं पड़ता, शिक्षक की ड्यूटी यह कभी नहीं करते लेकिन वेतन पूरी लेते है। अटेंडेंस रजिस्टर में भी इनसे ज्यादा उपस्थिति किसी अन्य शिक्षक की नहीं है।
यह सब एक आदमी के ही कई रूप है, इतने रंग बदलने वाला यह एक सरकारी शिक्षक ही है
नगर निगम में बाजार बैठकी का ठेका हो या कोई अन्य ठेका जिस पर इनका दिल आ जाए वह इनका हो जाता है। हालांकि अभी नगर निगम के द्वारा बाजार बैठकी की ठेका प्रथा को समाप्त कर दिया गया है।
हलाकी वसूली बदस्तूर जारी है, साहब इनकी इतनी पहुंच है कि खुद ब्लैक लिस्टेड होने के बाद भी 10 रुपए की पर्ची काटने वाले अपने कर्मचारी के नाम से भी ठेका उठा लेते हैं। नगर निगम में अच्छी खासी घुसपैठ है। और ऑटो रिक्शा सहित अन्य वसूली के रूप में होने वाला ठेका इन्हीं ब्लैक लिस्टेड साहब को मिलने वाला है
+ There are no comments
Add yours