MAUGANJ NEWS : दो घंटे के अंदर ही बदल दिया गया कलेक्टर ! आखिर क्या थी वजह, जाने विस्तार से

Estimated read time 1 min read
Spread the love

MAUGANJ NEWS : दो घंटे के अंदर ही बदल दिया गया कलेक्टर ! आखिर क्या थी वजह, जाने विस्तार से

सोनिया मीणा की पदस्थापना के पूर्व ही आदेश निरस्त कर अजय श्रीवास्तव को बनाया गया मऊगंज का कलेक्टर। हाल ही में रीवा से अलग कर मऊगंज को मध्यप्रदेश का 53 वा जिला बनाया गया है और आज ही कलेक्टर और एसपी के नामों की घोसणा हुई किन्तु 2 घंटे के अंदर ही उक्त घोसणा को निरस्त कर दिया गया।

 

MP BREAKING NEWS : डर्टी पॉलिटिक्स कर रही कांग्रेस — नरेंद्र सिंह तोमर ! 50% कमिशन का सच आया सामने

सोनिया मीणा को बनना था कलेक्टर

15 अगस्त को लेकर तयारी जोरो पर थी इसी बीच मऊगंज को लेकर आदेश आया की सोनिया मीणा बनेगी कलेक्टर किन्तु अंतिम समय में अजय श्रीवास्तव को मऊगंज की जिम्मेदारी दी गई,दो घंटे के अंदर ही बदल दिया गया कलेक्टर। पिछले आर्टिकल में हमने बताया था की सोनिया मीणा खनन माफिया के खिलाफ एक्टिव रहती है शायद इसी वजह से उन्हें हटा दिया गया। हालाँकि अभी तक ये साफ़ नहीं हो पाया है की अजय श्रीवास्तव को ही क्यों , जब उन्ही को जिम्मेदारी देनी थी तो मीणा को क्यों बनाया।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े

+ There are no comments

Add yours