DABHOURA NEWS : 50% कमीशन खोर सरकार की पुलिस घुले आम कर रही वसूली

Estimated read time 1 min read
Spread the love

DABHOURA NEWS : 50% कमीशन खोर सरकार की पुलिस घुले आम कर रही वसूली

डाभौरा थाना में पदस्थ सिपाही साकेत वर्मा और संतोष सिंह द्वारा पीड़ित जानर्दन गुप्ता से घर निर्माण करने के एवाज में 10000 (दस हज़ार)की मांग की जा रही है जबकि जहाँ निर्माण कार्य चल रहा है वो मेरे घर के पीछे का हिस्सा है जिसमें पहले से शौचालय बना हुआ है और जामुन का पेड़ भी है, ऐसा पीड़ित का कहना है।

 

DABHOURA NEWS :  संतोष सिंह कर रहा वसूली 

 

मामला रीवा जिले के डाभौरा थाना अंतर्गत का है जहाँ के निवासी जानर्दन गुप्ता के पुत्र बडकू गुप्ता अपने घर में निर्माण कार्य करवा रहे थे तभी इसकी जानकारी डाभौरा पुलिस में पदस्थ सिपाही साकेत वर्मा और संतोष सिंह को हुई जो अपनी वर्दी का रौब दिखने पीड़ित के घर पहुंच गए और निर्माण कार्य के एवाज़ में साकेत वर्मा द्वारा आज सुबह 10000 की मांग की गई किन्तु दोपहर आते आते मामला 5000 में आ गया और इस बार वसूली करने संतोष सिंह पहुंच गए।

घटना स्थल की वीडियो 

 

DABHOURA NEWS: देखने की दी धमकी

जब संतोष सिंह 5 हज़ार की मांग की गई तब पीड़ित बडकू गुप्ता नें वीडियो बनानी शुरू कर दी तथा SP साहब से शिकायत की बात कही इससे डर कर सिपाही संतोष सिंह ये कहते हुआ चला गया की तुमको देख लूंगा।

DABHOURA NEWS: थानेदार प्रोग्राम में मस गूल

सवाल ये है क्या अब रक्षक ही भक्षक बन गए है अभी पिछले दिनों ही शहर के SP नें प्रशासनिक व्यवस्था चाक चौबंद रखने हेतु बड़ा फेर बदल किया था किन्तु उनकी पुलिस का रवैया अभी तक नहीं बदला.

इस विषय में जब थानेदार से कांटेक्ट किया गया तो पता चला वो किसी प्रोग्राम में व्यस्त है।

 

अन्य खबरे

यह भी पढ़े

+ There are no comments

Add yours