GURH NEWS : नारायण मिश्रा होंगे भाजपा के उम्मीदवार ! सतना संसद गणेश सिंह ने दिए संकेत
GURH NEWS : नारायण मिश्रा ने हजारों समर्थकों के साथ किया जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत
गुढ़। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए भाजपा ने विंध्य क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज़ 3 सितम्बर 2023 से चित्रकूट के मझगवां से किया था। जो रीवा जिले की विधानसभाओं में भ्रमण करते हुए 9 सितम्बर को गुढ़ पहुंची। इस समय यात्रा में रीवा सांसद ( जनार्दन मिश्रा) सतना सांसद ( गणेश सिंह ) एवं रीवा विधायक ( राजेंद्र शुक्ल) प्रमुख रूप से रहे।
भाजपा की ये जन आशीर्वाद यात्रा शनिवार को गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहुँची जहाँ जगह जगह पर जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत किया गया। इन सब जगहों में एक जगह विशेष रही, गुढ़ विधानसभा के लिए टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे नारायण मिश्रा ने हजारों समर्थकों के साथ भारी बारिश में शक्ति प्रदर्शन करते हुए जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत किया।
GURH NEWS : आदिवासियों के कार्यक्रम मे कांग्रेस नेता कुंवर कपिध्वज सिंह ने ये क्या किया ! क्षेत्र में बना चर्चा का विषय
GURH NEWS : सतना सांसद गणेश सिंह ने दिए संकेत
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा शनिवार को जब गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहुंची तब नारायण मिश्रा के समर्थको ने भारी उत्साह के साथ फूल माला से स्वागत किया एवं भाजपा सरकार के समर्थन पर जमकर नारेबाजी की, इसी नारेबाजी के क्रम में जब सतना सांसद ने कहा की ” अबकी बार ” तो लोगो ने कहा “मोदी सरकार” किन्तु गणेश सिंह ने कहा अबकी बार गुढ़ में नारायण मिश्रा की सरकार।
आपको बता दे नारायण मिश्रा पिछले कई वर्षो से लगातार भाजपा नेता के तौर पर क्षेत्र में एक्टिव है किन्तु उनको मौका नहीं मिला किन्तु अबकी विधानसभा चुनाव में नारायण मिश्रा उमीदवार होंगे ऐसा ना केवल भाजपा नेताओ के संकेत है अपितु भारी संख्या में क्षेत्र की जनता भी यही पुकार है।
+ There are no comments
Add yours