REWA NEWS : कांग्रेस देश-प्रदेश के विनाश की गारंटी है, विकास की पर्याय है भाजपाः केशवप्रसाद मौर्य
रीवा। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए भाजपा ने विंध्य क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज़ 3 सितम्बर 2023 से चित्रकूट के मझगवां से किया था। जो कल रीवा पहुंची जहाँ पर विशाल सभा का आयोजन किया गया था। रीवा की जनसभा में अभिनेता व सांसद श्री रवि किशन, उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, क्षेत्रीय सांसद श्री जनार्दन मिश्रा, प्रदेश सरकार के मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला और जिलाध्यक्ष डॉ अजय सिंह उपस्थित रहे।
सभा को संबोधित करते हुए उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशवप्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस का मतलब है झूठ बोलने की ऑटोमैटिक मशीन है। उसके नेता लगातार झूठ बोलते रहते हैं। कांग्रेस के शासन में न बिजली थी, न सड़क थी और न लोगों को पानी मिलता था। किसी योजना का पूरा लाभ जनता तक नहीं पहुंचता था। कांग्रेस की सरकार एक रुपया भेजती थी, तो गरीब व्यक्ति तक सिर्फ 15 पैसे पहुंचते थे। बाकी 85 पैसे स्विस बैंक में पहुंच जाते थे।
GURH NEWS : नारायण मिश्रा होंगे भाजपा के उम्मीदवार ! सतना सांसद गणेश सिंह ने दिए संकेत
लेकिन भाजपा सरकार के जमाने में पूरा एक रुपया गरीब के खाते में पहुंचता है। श्री मौर्य ने कहा कि आपके आशीर्वाद से जब 2023 में प्रदेश और 2024 में देश में भाजपा की सरकार फिर से बनेंगी तो देश 100 वर्ष आगे पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश और प्रदेश के विनाश की गारंटी है और भाजपा विकास का विकल्प है। आज पूरी दुनिया के नेता जी-20 की मीटिंग के लिए दिल्ली में हैं और विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सम्मेलन का नेतृत्व कर रहे हैं।
भारत का सम्मान सारी दुनिया में बढ़ रहा है। लेकिन देश के इस अच्छे वातावरण को खराब करने का काम कुछ लोग कर रहे हैं हालांकि वो सफल नहीं होने वाले। श्री मौर्य ने कहा कि ये कमल के फूल की ही ताकत है कि हम सर्किल स्ट्राइक करते हैं और आतंकवादियों को उनके घरों में घुसकर मारते हैं। ऐसे में हमें 2047 तक कमल के फूल की ताकत को बनाए रखना है। श्री मौर्य ने सभा में उपस्थित जनसमुदाय को भाजपा के समर्थन और आशीर्वाद देने का संकल्प दिलाया आने वाले कुंभ और राम मंदिर के शुभारंभ समारेह में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
+ There are no comments
Add yours