MAUGANJ NEWS : जानिए नवागत कलेक्टर सोनिया मीणा के बारे में ! क्यों बनाई गई मऊगंज की कलेक्टर
आईएएस सोनिया मीना की छवि एक दबंग अधिकारी के रूप में है। छतरपुर में एसडीएम रहते हुए उन्होंने खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। सोनिया मीना ने 2017 में छतरपुर में खनन माफिया अर्जुन सिंह पर कार्रवाई की थी। इसके बाद उन्हें धमकी मिली थी। इसके बाद भी वह नहीं झुकी थी।
MP BREAKING NEWS : डर्टी पॉलिटिक्स कर रही कांग्रेस — नरेंद्र सिंह तोमर ! 50% कमिशन का सच आया सामने
MAUGANJ NEWS
चूँकि हाल ही में खबरे आयी थी की मऊगंज में कई सोने की खदाने मिली है इसीलिए खनन माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए ही उनको यहाँ पदस्थ किया गया है।सोनिया मीणा 2013 बैच की आईएएस है जो मध्यप्रदेश के कई जिलों में SDM DM पद का निर्वाहन कर चुकी है।
+ There are no comments
Add yours