SATNA NEWS : मधुरिमा सेवा संस्कार फाउंडेशन की संस्थापक ने ली नड्डा के हाथो भाजपा की सदस्यता

Estimated read time 1 min read
Spread the love

SATNA NEWS : मधुरिमा सेवा संस्कार फाउंडेशन की संस्थापक ने ली नड्डा के हाथो भाजपा की सदस्यता

बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बना ली है। सभी 230 विधानसभा सीटों पर सर्वे का काम पूरा हो चुका है। बीजेपी करीब 60 विधायकों के टिकट काट नए चेहरों पर दांव लगाने की तयारी में है। चुनाव को लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) रणनीति बनाने में जुटी है। एक तरफ पार्टी पांच जन आशीर्वाद यात्राओं के जरिए लोगो के बीच जाकर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे वही दूसरी ओर समाज में जनकल्याण करने वाले विभूतियों को पार्टी की सदस्यता दिला कर जिम्मेदारियां सौपी जाएँगी।

SATNA NEWS : सतना को मिली क्लिनिक ऑन व्हील की सौगात ! स्वप्ना वर्मा का साकार हुआ स्वपन

SATNA NEWS : पहली जन आशीर्वाद यात्रा का हो चुका आगाज

सतना जिले की चित्रकूट विधानसभा के मझगवां गांव से 3 सितम्बर से पहली यात्रा का आगाज़ हो चुका है, इस यात्रा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष्य JP NADDA जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा के दौरान लगातर तीन दिन तक मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी साथ में रहेंगे।

SATNA NEWS :  नड्डा के हाथो भाजपा की सदस्यता ली

इस यात्रा की शुरुआत करने से पूर्व मंच में सतना की स्वप्ना वर्मा को नड्डा जी ने भाजपा की सदस्यता दिलाई।

आपको बता दे स्वप्ना वर्मा सतना को बीमारी मुक्त करने के लिए मधुरिमा सेवा संस्थान के नाम से एक NGO चलाती है जो इस तरह की प्रदेश की पहली गैर सरकारी संस्था है, स्वप्ना वर्मा पेशे से डॉक्टर है तथा उनका प्रकल्प उन लोगो को  स्वस्थ सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है ऐसे में सतना के गरीब नागरिको के लिए स्वप्ना वर्मा एक मसीहा के तौर पर जानी जाती है।

हमारे सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वप्ना वर्मा न केवल स्वस्थ के लिए प्रतिबद्ध है अपितु वो शिक्षा को लेकर भी काफी सजग है उनको द्वारा लगातार स्कूलों में अध्ययन सामग्री का भी वितरण किया जाता है।

SATNA NEWS : क्या है स्वप्ना का सपना

स्वप्ना वर्मा से जब पूछ गया की भाजपा से जुड़ने की वजह क्या है क्या आप राजनीती में जाना चाहती है तो उन्होंने कहा की यदि आप सामाजिक कार्य करते है और सत्ता की मदद मिल जाये तो उसमे गति आती है ऐसे में भाजपा की सदस्यता लेने के पीछे की वजह केवल और केवल सेवा है मै सतना को बीमारी मुक्त करना चाहती है।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े

+ There are no comments

Add yours