REWA NEWS : MCU विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों ने किया शिक्षकों का सम्मान

Estimated read time 1 min read
Spread the love

REWA NEWS : MCU विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों ने किया शिक्षकों का सम्मान

REWA NEWS: शिक्षक केवल स्कूलों या कॉलेजों में शिक्षा देने वाला ही नहीं होता

रीवा। शिक्षक दिवस के अवसर पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रीवा परिसर में शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारिता, जनसंचार एवं कम्प्यूटर अनुप्रयोग के विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती और पूर्व राष्ट्रपति स्व. श्री राधाकृष्ण की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीपप्रज्ज्लन के साथ हुआ। विद्यार्थियों ने समस्त शिक्षकों का तिलक लगाकर स्वागत करते हुए मोमेन्टो से सम्मान किया। इस अवसर पर परिसर के अकादमिक प्रभारी डॉ. सूर्यप्रकाश ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक केवल स्कूलों या कॉलेजों में शिक्षा देने वाला ही नहीं होता। व्यक्ति की सर्वप्रथम शिक्षक के रूप में उसकी मां होती है जो हमें अच्छे-बुरे का आरंभिक ज्ञान देती है । आज के परिपेक्ष में शिक्षक के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी और चुनौतियां है।

REWA NEWS : राजेंद्र शुक्ला के मंत्री बनने से सियासी गर्मी तेज ! क्या बीजेपी होगी भीतर घात की शिकार ?

नैतिकता का दबाव परस्पर बना रहता है। परिसर के प्रशासनिक प्रभारी डॉ. ब्रजेन्द्र शुक्ला ने विद्यार्थियों से पूर्ण ईमानदारी, लगन के साथ मेहनत करने की प्रेरणा दी। वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. संदीप भट्ट ने कहा कि, कोई भी लक्ष्य शॉर्टकट अपनाकर नहीं पाया जा सकता है। शिक्षक विद्यार्थी के बेहतर भविष्य के लिए कई बार कठोर परिश्रम करवाते हैं जिसे विद्यार्थियों को सहर्ष करना चाहिए। पत्रकारिता विभाग के छात्र ओंकार सिंह चौबे ने कहा कि, आने वाले दिनों में हमें किस प्रकार से आगे बढ़ना है यह सिखाने वाले हमारे प्रिय गुरुजी होते हैं हमें उनका सदा सम्मान करना चाहिए। इसके अलावा विद्यार्थी अर्पणा जायसवाल ने स्वरचित काव्यपाठ, प्रिंस तिवारी ने स्टेण्डअप कॉमेडी प्रस्तुत की।

REWA NEWS: ‘डम्ब सराज’ व ‘म्युजिकल चेयर’ का हुआ आयोजन

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शिक्षकों का मनोरंजन करने हेतु ‘डम्ब सराज’ व ‘म्युजिकल चेयर’ गेम का आयोजन किया गया । ‘म्युजिकल चेयर’ में शिक्षक श्री हर्ष तोमर विजयी हुए। वही विद्यार्थी व शिक्षकों के बीच खेले गए ‘डम्ब सराज’ खेल में शिक्षकों की टीम विजयी हुई। ज्ञातव्य है कि शिक्षक दिवस के इस परिसर के समस्त विद्यार्थियों द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी आशित प्रकाश और प्रिंस तिवारी ने किया। इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षक कपिलदेव प्रजापति, विनोद दुबे, कुष्णकुमार सक्सेना, जयप्रकाश पटेल, तरूण त्रिपाठी, राकेश यंगल, प्रदीप शुक्ला, डॉ. आलोक पाण्डेय, सुश्री तान्या गुप्ता, नेहा विश्वकर्मा, सुमन मिश्रा के अलावा जनसंचार, पत्रकारिता एवं कम्प्यूटर अनुप्रयोग के समस्त विद्यार्थी मौजूद थे।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े

+ There are no comments

Add yours